मेजबान ने मेहमान को छह विकेट से दी शिकस्त

Malay, Last updated: Sat, 8th Feb 2020, 2:14 PM IST
मोईनुलहक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने चौथे दिन अरुणाचल प्रदेश को हरा मैच में जीत दर्ज की। मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रहमतउल्लाह की शतकीय पारी (नाबाद 113 रन) की मदद...
मोईनुलहक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे और अंतिम दिन शॉट लगाता खिलाड़ी।

मोईनुलहक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने चौथे दिन अरुणाचल प्रदेश को हरा मैच में जीत दर्ज की। मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रहमतउल्लाह की शतकीय पारी (नाबाद 113 रन) की मदद से बिहार ने अरुणाचल को छह विकेट से पराजित कर प्लेट ग्रुप में तीसरी जीत दर्ज की। चौथे और अंतिम दिन बिहार ने 224 रनों के लक्ष्य को चाय से पहले 67 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बिहार की जीत में नायक की भूमिका निभाने वाले रहमतउल्लाह ने पहली पारी में भी 140 रनों की जुझारू पारी खेली थी। गेंदबाजी में कप्तान आशुतोष अमन ने पूरे मैच में दस, अभिजीत साकेत ने पांच, शिवम कुमार ने तीन और अमोद यादव ने दो  विकेट लिए। आठ मैचों में एक में पुदुचेरी के खिलाफ बिहार को शिकस्त झेलनी पड़ी है। मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश पर जीत मिली है। मेघालय, नगालैंड, गोवा, चंडीगढ़ से मुकाबला ड्रॉ रहा।  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें