सारा को हिम्मत बंधा रहे सैफ

Malay, Last updated: Thu, 19th Mar 2020, 12:59 PM IST
सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ के साथ जिस तरह से अपने करियर की शुरुआत की थी, लग रहा था कि वह बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार हैं पर ‘लव आजकल’ ने उनके सारे किए कराए पर पानी फेर दियाङ्म।...
Sara Ali Khan

सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ के साथ जिस तरह से अपने करियर की शुरुआत की थी, लग रहा था कि वह बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार हैं पर ‘लव आजकल’ ने उनके सारे किए कराए पर पानी फेर दियाङ्म। हालांकि उनके पिता सैफ तो अब भी अपनी बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर 1 ’में नजर आएंगी। पिछली बार उन्हें ‘लव आजकल’ में देखा गया पर न तो इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई और ना ही सारा का अभिनय। खैर, जो भी है, लगता है सारा के पिता सैफ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में उनसे ‘लव आजकल’ के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे तो अब भी सारा पर गर्व है। इतनी जल्दी किसी के बारे में धारणा नहीं बनानी चाहिए। अभी तो उसका करियर शुरू ही हुआ है। हिट और फ्लॉप तो हमारे खेल का हिस्सा है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’ 

सुनने में आ रहा है कि ‘लव आजकल’ की असफलता के बाद सारा बहुत निराश हैं और सैफ उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। वैसे बात करें सैफ के करियर की तो वह खुद भी लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। पिछली बार आई उनकी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया। सैफ फिलहाल अपने साथ-साथ सारा को भी दिलासा दे रहे हैं। बताते चलें कि ‘लव आजकल’ में सारा के अभिनय का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था। यहां तक कि सारा ने खुद यह बात कही थी कि वह किसी भी चीज को लेकर आलोचना सह सकती हैं पर अपने अभिनय को लेकर नहीं। जब सारा को लोगों ने ओवरएक्टिंग की दुकान बताया तो उन्हें बहुत बुरा लगा।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें