सरपंच के बेटे को मारी गोली, बाल-बाल बचा

Malay, Last updated: Thu, 19th Mar 2020, 12:55 PM IST
घात लगाये अपराधियों ने बाढ़ के बाजितपुर रोड में जिम के पास बेढ़ना पूर्वी के सरपंच के पुत्र मनीष कुमार पर बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग की। गोलीबारी के कारण आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।...
प्रतीकात्मक तस्वीर

घात लगाये अपराधियों ने बाढ़ के बाजितपुर रोड में जिम के पास बेढ़ना पूर्वी के सरपंच के पुत्र मनीष कुमार पर बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग की। गोलीबारी के कारण आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। अत्याधुनिक हथियार से लैस बदमाशों ने दूर तक मनीष को खदेड़ा। पीड़ित ने एक घर में घुसकर जान बचाई। 

सरपंच विनय कुमार ने बताया कि उनका पुत्र मनीष इंटर का छात्र है जो स्थानीय एएनएस कॉलेज से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान दोपहर 12 बजे बाजितपुर मस्जिद जिम के पास घात लगाए सात लोगों ने अचानक उसके पुत्र पर अत्याधुनिक हथियार के साथ हमला कर दिया। उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। मनीष पास के ही एक घर में छिपकर अपनी जान बचाई। बाद में परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के देर से पहुंचने के कारण अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले। 

थाने में केस दर्ज कराया 
इस संबंध में पीड़ित छात्र मनीष कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है। सरपंच ने बताया कि पूर्व में हमलावरों के खिलाफ बाढ़ थाने में कार्रवाई को लेकर लिखित आवेदन दिया था। इसमें जांच अधिकारी की ओर से अभियुक्तों के मेल में आकर कोई भी कार्रवाही नहीं की गई थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने एकजुट होकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाढ़ सरपंच संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें