हरी सब्जियों के दामों में आई नरमी, आलू-प्याज तेज

राजधानी में राज्य के विभिन्न जिलों से डेढ़ सौ से दो सौ पिकअप सब्जियां पटना के मीठापुर, मुसल्लहपुर, अंटा घाट, कदमकुआं, पटना सिटी आदि इलाकों की मंडियों में पहुंच रही हैं। हालांकि आलू और प्याज की कीमत में अभी काफी तेजी है। वहीं लॉक डाउन के कारण होटल-रेस्टोरेंट बंद हैं। शहर से गांव तक होने वाली शादी व अन्य पार्टियां भी बंद हैं। इससे अब कीमतों में नरमी देखी जा रही है। वहीं लोगों के घरों से न निकल पाने का लाभ फेरी वाले ले रहे हैं। रविवार को भी राजधानी में जगह-जगह मनमानी कीमतों पर सामानों की बक्री हुई।
मंडी में नहीं है किल्लत
मीठापुर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने बताया कि सब्जियों की कोई किल्लत नहीं है। यहां आसानी से सुबह से लेकर शाम तक सब्जियां बिक रही हैं। बाहर से आ रहे परवल व कटहल में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। कटहल 80 रुपए व परवल 160 के आसपास बिक रहा है। टमाटर 15-20, बैगन 20-25र्, ंभडी 30-40, नेनुआ 25-35 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं। अंटा घाट के एक दुकानदारों ने बताया कि खपत कम हो गई है, वहीं दियारा क्षेत्र से सब्जियां निकलने लगी हैं। इससे जल्द और राहत मिलेगी।
अन्य खबरें
पटना से भाग कर एक संदिग्ध पहुंचा बाढ़, प्रशासन सतर्क
मजदूर-भिखारी से लेकर अन्य प्रदेश के लोग रह रहे कॉलेज ऑफ कॉमर्स में, खाने की भी है व्यवस्था
चैती छठ : सांध्य कालीन अर्घ्य आज, शुरू हुआ 36 घंटे का निर्जला उपवास
पटना के दो संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग!