स्कूल के आवासीय परिसर में पथराव, पुलिस बल तैनात
पुनपुन प्रखंड मुख्यालय के जाहिदपुर में स्थित राजकीय आंबेडकर उच्चतर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार की रात स्कूल आवासीय परिसर में जमकर रोड़ेबाजी की। स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार का कक्ष और स्कूल की खिड़कियों के शीशे टूट गये। कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये। छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए और स्थिति को संभालने के लिए पटना से रैपिड एक्शन फोर्स की टीम पहुंची। पुलिस ने छात्रों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन छात्र मौके पर एसडीओ व एसडीपीओ के बुलाने की मांग कर रहे थे। बाद में एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ सोनू कुमार राय एवं बीडीओ उदय कुमार मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर शांत कराया।
पढ़ाई ठीक से नहीं होने का लगाया आरोप
छात्रों ने स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं होने का आरोप लगाया। कहा इस वजह से छात्र बाहर कोचिंग करने को विवश हैं। प्राचार्य और शिक्षक कोचिंग करने का विरोध करते हैं। हॉस्टल में खाना भी ठीक ढंग का नहीं मिलता है। इस बाबत प्राचार्य पंकज कुमार ने बताया कि छात्र अनुशासित नहीं हैं। दो दिनों पहले दो छात्र गलत हरकत करते पाये गये दोनों को निष्कासित कर दिया गया। विद्यालय प्रशासन सुबह दस से शाम चार बजे तक किसी को बाहर जाने की इजाजत नही देता है, जबकि छात्र इसी अवधि में बाहर जाने की जिद् करते हैं। छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाने की नीयत से रोड़ेबाजी की है।
अन्य खबरें
लॉज में मृत मिला बीएससी का छात्र
पटना जंक्शन पर यात्रियों को 15 रुपए में मिलेगा भोजन
पटना में कुरियर मैन बांट रहे दवाएं
पटना नगर निगम: बिना ईओ के कैसे होगी नाला उड़ाही