तनाव में दुनिया:अब ट्रंप ने इराक को धमकाया

अमेरिकी सेना वापस भेजने के इराक की संसद के फैसले से खफा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इराक को धमकी देते हुए कहा, अगर इराक ने अमेरिकी सेनाओं को वापस जाने के लिए बाध्य किया तो हम उसके खिलाफ इतने कठोर प्रतिबंध लगाएंगे जिसका उसने अब तक कभी सामना नहीं किया होगा। ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी और कहा कि अगर तेहरान ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए हमला किया तो हम उसका बहुत 'जोरदार पलटवार' करेंगे।
इराक की संसद में हुआ मतदान
इराकी संसद ने देश में अमेरिकी सेना की मौजूदगी समाप्त करने की अपील संबंधी प्रस्ताव के पक्ष में रविवार को मतदान किया। इसका मुख्य लक्ष्य अमेरिका को इराक के विभिन्न हिस्सों में मौजूद करीब 5,000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने को कहना है।
इराक ने सुरक्षा परिषद में शिकायत दर्ज कराई
इराक के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा बगदाद में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी शिया मिलिशिया समूह के कमांडर अबू महदी अल-मुहासियों को हवाई हमले में मार गिराने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराई है।
नाटो के राजदूत बैठक करेंगे
पश्चिम एशिया में बने हालात को लेकर नाटो देशों के राजदूत ब्रसेल्स स्थित अपने मुख्यालय में चर्चा करेंगे। सदस्य देशों के साथ परामर्श करने के बाद नाटो के राजदूतों की बैठक बुलाने का फैसला किया गया है।
ट्रंप के सिर पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम
सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान एक संस्था ने ईरान के नागरिकों से एक-एक डॉलर दान करने की अपील की है। ट्रंप के सिर के बदले रखी गई 80 मिलियन डॉलर की रकम को इकट्ठा करने के लिए संस्था ने सभी ईरानी नागरिकों से दान की अपील की है। मसाद में जिस वक्त सुलेमानी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था,उसी दौरान एक ईरानी संस्था ने यह घोषणा की। इससे पता चलता है कि ईरान के नागरिक डोनाल्ड ट्रंप से किस कदर खफा हैं।
अन्य खबरें
क्रिकेट: मणिपुर के खिलाफ बिहार की दूसरी पारी भी संकट में
जेएनयू विवाद: देश से विदेश तक हिंसा का जमकर विरोध
खान तिकड़ी को टक्कर देंगी विद्या
बोलेरो ने दो को रौंदा, एक की गई जान