प्रपोज डे: मेरे हाथ में तेरा हाथ हो, सारी जन्नतें...

Malay, Last updated: Sat, 8th Feb 2020, 11:28 AM IST
इक लफ्ज-ए-मुहब्बत का इतना-सा फसाना है सिमटे तो दिल-ए-आशिक, फैले तो जमाना है... ढाई आखर का प्रेम अपने अंदर पूरी दुनिया को समेट लेता है। संत वैलेंटाइन को चाहने वालों ने दुनिया में जिस अनोखी परंपरा की...
शुक्रवार को वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानि रोज डे पर अपने साथी को गुलाब भेंट कर प्यार का इजहार किया गया। एक नये जोड़े ने रोज डे पर पार्क में जिस अंदाज में गुलाब का फूल भेंट कर अपने साथी के सामने प्यार

इक लफ्ज-ए-मुहब्बत का इतना-सा फसाना है
सिमटे तो दिल-ए-आशिक, फैले तो जमाना है...

ढाई आखर का प्रेम अपने अंदर पूरी दुनिया को समेट लेता है। संत वैलेंटाइन को चाहने वालों ने दुनिया में जिस अनोखी परंपरा की शुरुआत की, वह बेमिसाल है। छह दिनों तक प्यार के इजहार का अलग-अलग अंदाज सातवें दिन जब वैलेंटाइन डे के रूप में उभर कर सामने आता है तो प्यार अपने मुकम्मल स्वरूप में दिल की गहराई तक उतर जाता है। आज प्रपोज डे है। अपने प्यार के सामने मुहब्बत का इजहार करने का दिन। सोशल मीडिया के जमाने में ग्रीटिंग कार्ड का चलन भले ही कम हो गया हो, लेकिन शहर के बोरिंग रोड में आर्चीज गैलरी सहित अन्य स्टेशनरी दुकानों में प्रपोज डे के ग्रीटिंग्स आज भी बिक रहे हैं। 20 से लेकर 700 रुपए तक के ग्रीटिंग्स कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं। अपनों को खास एहसास कराने के लिए हैंड मेड ग्रीटिंग्स भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। प्रपोज डे के लिए शुक्रवार को कई युवक-युवतियां ग्रीटिंग कार्ड खरीदते दिखे। सोशल मीडिया के दौर में गैजेट्स, फोटो, वालपेपर और एसएमएस भेज कर प्रपोज करने का चलन तेजी से बढ़ा है। हालांकि ग्रीटिंग कार्ड के साथ प्रपोज डे के दिन अपने साथी को प्रपोज करने, गाना गाकर या शायरी सुनाकर प्रपोज करने का अंदाज ही अलग होता था। सबसे ज्यादा दिल तक उतरने वाला अंदाज तो वह होता है, जब आप अपने घुटनों के बल बैठकर अपने साथी को गुलाब देते हुए प्यार का इजहार करते हैं। 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें