वीडियो वायरल: पटना मेडिकल कॉलेज में कुत्ते नोच रहे शव

पटना मेडिकल कॉलेज में शव की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। यहां लावारिश शव को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जिसे कुत्ते और अन्य जानवर नोचते हैं। शनिवार को ऐसा ही मामला सामने आया जिसपर जिम्मेदार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। पटना मेडिकल कॉलेज में पूर्व में भी शव को लेकर मनमानी के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी शव की दुर्गति हो रही है। शनिवार को इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ है। पटना मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार कारक ने इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
वायरल वीडियों में ऐसे दिख रही है स्थिति
वायरल वीडियो पटना मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस की है। एक एम्बुलेंस में पीछे शव पड़ा है और उसका पीछे का गेट खुला है। दो कुत्ते दिख रहे हैं। दोनो कुत्ते पहले आते हैं और मृतक युवक पैंट खींचकर फाड़ देते हैं। इसके बाद दोनों कुत्ते मिलकर शव को नोचना शुरू कर देते हैं। एक कुत्ता शव के एक पैर का पंजा नोचकर खा डाल रहे हैं। शव को नोच रहे कुत्ते को भगाने वाला भी कोई नहीं था। काफी देर तक कुत्ते नोचते रहे लेकिन कोई देखने वाला नहीं था। इस मामले में कोई बोलने सुनने वाला नहीं है। शव को लेकर हमेशा यहां मनमानी की जाती है।
अन्य खबरें
नोडल कोरोना सेंटर में पीड़ितों का इलाज सीनियर डॉक्टर ही करेंगे
निजी अस्पताल मोटी कमाई के चक्कर में ‘मौत’ को दे रहे दावत
पटना के डॉक्टर हो गए ऑनलाइन, घर बैठे ले सकते हैं परामर्श