मां-बाप को गोद लेने की नौबत क्यों आ गई कृति

कृति सैनन के पास इस समय एक से बढ़कर एक फिल्में हैं और अब एक और मजेदार फिल्म उनके हाथ लग गई है, जिसमें वह राजकुमार राव के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती दिखेंगी। फिल्म की कहानी तब और दिलचस्प हो जाएगी, जब दोनों अपने लिए मां-बाप गोद लेंगे।
राजकुमार राव और कृति सैनन ने पिछली बार फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में साथ काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब एक बार फिर दोनों साथ आ रहे हैं और इस बार भी फिल्म कॉमेडी जोनर की ही है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने हाल ही में इस राज से पर्दा हटाया।
उन्होंने कहा, ‘ मैं राजकुमार और कृति के साथ कोई दूसरी फिल्म बनाना चाहता था पर जब मैंने उन्हें इस फिल्म का आइडिया सुनाया तो उन्होंने इसके लिए फौरन हां कर दी। उस समय इस फिल्म की कहानी तक नहीं लिखी गई थी। यह फिल्म एक ऐसे दंपति की कहानी है, जो अनाथ आश्रम में पले-बढ़े हैं। दोनों में प्यार होता है और शादी कर लेते हैं। उन्हें कहीं न कहीं माता-पिता की जरूरत महसूस होती है इसलिए वे माता-पिता को गोद ले लेते हैं। जब उनकी जिंदगी उन गोद लिए मां-बाप के साथ शुरू होती है तो उन्हें पता चलता है कि ये लोग वैसे नहीं हैं जैसे उन्हें चाहिए थे। इन माता पिता की वजह से दोनों के जीवन में इतनी गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं कि वे अपने रिश्ते को ही बर्बाद कर लेते हैं। ’ राजकुमार और दीनू इससे पहले ‘स्त्री’ और ‘मेड इन चाइना’ के लिए साथ आ चुके हैं,वहीं,कृति भी ‘राब्ता’ और ‘लुका छिपी’ जैसी दो फिल्मों में दिनेश के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में माता-पिता के रूप में डिंपल कपाड़िया और परेश रावल नजर आएंगे।
अन्य खबरें
स्कूल के आवासीय परिसर में पथराव, पुलिस बल तैनात
लॉज में मृत मिला बीएससी का छात्र
पटना जंक्शन पर यात्रियों को 15 रुपए में मिलेगा भोजन
पटना में कुरियर मैन बांट रहे दवाएं