NTSE 2022: स्कूलों की लापरवाही से खतरे में बच्चों का भविष्य, 50 फीसदी छात्र परेशान
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है. हर स्कूल को एनटीएसई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. स्कूलों ने अभी तक नहीं किया रजिस्ट्रेशन जिसके चलते 50 फीसदी बच्चे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

पटना. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2022 के लिए स्कूलों द्वारा की गई लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. असल में हर स्कूल को एनटीएसई के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके स्कूल के छात्र ही एनटीएसई के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन अभी तक 50 फीसदी स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया है जिसके चलते इच्छुक विद्यार्थी एनटीएसई में अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार एनटीएसई की प्रारंभिक परीक्षा 16 जनवरी 2022 को होनी है लेकिन राज्य के 50 प्रतिशत स्कूलों ने अभी एनटीएसई में रजिस्ट्रशन नहीं किया है. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर स्कूल रजिस्ट्रेशन बढ़ाने का आदेश दिया है. स्कूलों को आठ दिसंबर तक एससीईआरटी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है.
बिहार में तेजी से हो विकास, CM नीतीश कुमार ने 12 योजनाओं का किया उद्घाटन
12000 मिलती है छात्रृत्ति:
बता दें हर साल एनटीएसई में बहुत बच्चे बैठते है लेकिन स्कूलों का रजिस्ट्रशन न होने के कारण अभी तक 10 हजार छात्रों ने ही आवेदन किया है. मालूम हो एनसीईआरटी द्वारा हर साल परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा में दसवीं करने वाले छात्र ही बैठ सकते हैं. दो चरण में होने वाली इस परीक्षा में सफल होने के बाद छात्र को 11वीं से पीएचडी तक की छात्रवृत्ति दी जाती है. 11वीं और 12वीं में एनसीईआरटी द्वारा सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है. वहीं, स्नातक से यूजीसी नियम के अनुसार छात्रवृत्ति मिलती है.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिंसबर:
एससीईआरटी के अनुसार हर स्कूल से 20 छात्रों को एनटीएसई के लिए आवेदन करना है. जिसमें से 10 छात्र और 10 छात्राओं का ऑनलाइन आवेदन होना है. छात्र ये आवेदन खुद भी कर सकते हैं बस स्कूल एनटीएसई में रजिस्टर्ड होना चाहिए. बता दें इस छात्रवृत्ति के लिए सरकारी स्कूल के साथ निजी स्कूल के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. छात्रों के पास आवेदन करने का अंतिम मौका 12 दिसंबर है.
स्कूल नहीं ले रहा रुचि:
एससीईआरटी के निदेशक विजय कुमार हिमांशु ने कहा, 'स्कूलों द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है. अभी तक दो बार तिथि भी बढ़ायी जा चुकी है. इसके बावजूद ऑनलाइन आवेदन काफी कम हुआ है. सभी डीईओ को अधिक से अधिक आवेदन करवाने का आदेश दिया गया है.'
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने प्रखंड के सभी स्कूलों से ऑनलाइन आवेदन कराना है. इसके लिए एनटीएसई टेक्निकल टीम का गठन किया जाना है. ये टीम छात्र-छात्राओं को आवेदन भरने में मदद करेगी. लेकिन ज्यादातर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने अभी टीम नहीं गठित की है.
अन्य खबरें
पटना: ढाई किलो चरस के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 2 तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: 10 दिन पहले चोरी हुआ मिराज फाइटर प्लेन का टायर सड़क किनारे मिला
शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार के दावे फेल! वैशाली में जहरीली शराब से छह लोगों की मौत
25 लाख के इनामी नक्सली और PFLI सुप्रीमो दिनेश गोप को झारखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार !