SI, सार्जेंट, ADS की परीक्षा के नतीजे जारी, 15,231 अभ्यर्थी देंगे फिटनेस टेस्ट
- बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सार्जेंट, दरोगा और सहायक जिला अधीक्षक की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी किए. मुख्य परीक्षा में 15 हजार 231 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं आर्मी कोटे से 452 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

पटना. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुक्रवार को सार्जेंट, दरोगा और सहायक जिला अधीक्षक की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए 15 हजार 231 सफल हुए हैं. इसमें 5,307 महिलाएं भी शामिल हैं. आर्मी कोटे से 452 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. इन अभ्यर्थियों को फिटनेस टेस्ट नहीं देना पड़ेगा.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सार्जेंट, दरोगा और सहायक जिला अधीक्षक के लिए 20 नवंबर 2020 को परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा में 47 हजार 987 अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे. जिसके बाद शुक्रवार को इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें 15,231 अभ्यर्थी सफल हुए. जिसमें 9,924 पुरुष और 5,307 महिलाएं शामिल हैं. वहीं सहायक जिला अधीक्षक के 42 पदों के लिए आर्मी कोटे से 453 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनके सर्टिफिकेट का सत्यापन किया जाएगा.
बिहार: BSEB 16 जनवरी को जारी करेगा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि इस परीक्षा की जनरल कैटेगरी में पुरुषों के लिए कट ऑफ 75.8 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 61.9 फीसदी रही. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में पुरुषों के लिए कट ऑफ 71.4 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 54.5 फीसदी रही. इसी तरह पिछड़ा वर्ग में पुरुषों की कट ऑफ 72.6 फीसदी और महिलाओं की 57.5 फीसदी कट ऑफ रही.
कल जारी होगा सिमुलतला का प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट, 30 जनवरी को मुख्य परीक्षा
इस परीक्षा में स्वतंत्रता सेनानी के करीबी रिश्तेदारों के लिए कट ऑफ पुरुषों के लिए 58 फीसदी और महिलाओं में 58.8 प्रतिशत रही. इस परीक्षा के अलावा परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस लिखित परीक्षा में 4,599 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
अन्य खबरें
खत्म हुआ इंतजार, मेरठ पहुंची कोरोना वैक्सीन CCSU की बैक परीक्षाएं 25 जनवरी से
साल दर साल टेट की परीक्षा आयोजित करें सरकार
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका
मुजफ्फरपुर में 62 केंद्रों में अगले महीने इंटर की परीक्षा, सूची जारी