पटना: मकर संक्राति पर नहीं होगी सुधा दूध और दही की किल्लत, होगा टैंकर से सप्लाई

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 11:11 AM IST
  • पटना में इस साल मकर संक्राति पर बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड(कॉम्फेड) नगर में टैंकर लगाकर सुधा दही और दूध की बिक्री करेगी. जिससे त्यौहार के समय पर सुधा दही और दूध की किल्ल्त न हो.
मकर संक्राति पर नहीं होगी सुधा दूध और दही की किल्लत, होगा टैंकर से सप्लाई

पटना. पटना में मकर संक्रांति के मौके पर पूरे नगर में दूध और दही की किल्लत नहीं होने वाली है. इस साल बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड(कॉम्फेड) ने इस साल नगर में टैंकरों से दूध की सप्लाई करेंगी. वही ये पटना में सुधा दूध और दही की कमी नहीं होने देगा. इसके सभी आउटलेट पर पर्याप्त मात्रा में दूध और दही उपलब्ध रहेगा. इतना ही नहीं नगर में 12 और 13 जनवरी को टैंकर से दूध की बिक्री किया जाएगा.

दूध और दही की किल्लत न हो इसके लिए टैंकर से दूध बिक्री के लिए नगर के चौक- चौराहों को चिन्हित किया गया है. पटना के बोरिंग रोड का चौराहे पर सुबह सात बजे से दस बजे तक टैंकर लगाकर दूध और दही की बिक्री किया जाएगा. साथ ही राजवंशीनगर हनुमान मंदिर के पास सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक दूध की बिक्री की जाएगी.

पटना नगर निगम से सफाईकर्मी के नाम पर की गई धन उगाही, आयुक्त ने दिया जांच के आदेश

वहीं दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक जगदेव पथ पर सुधा दूध और दही की बिक्री किया जाएगा. समस्तीपुर के पीरबहोर थाने के पास सुबह 7 बजे से 10 बजे तक दूध का टैंकर लगाया जाएगा. उसके बाद दिनकर गोलबेर के पास सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक गाय घाट पर दूध से भरे टैंकर लगाकर उनकी बिक्री की जाएगी.

बिहार में 15 जनवरी से हड़ताल करेंगे ऑटो-ट्रक चालक, 26 को किसान आंदोलन का समर्थन

आपको बता दे कि पिछले साल बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड(कॉम्फेड) ने बिहार और झारखंड में पिछले साल 9.35 लाख किलो सुधा दही तो 107.50 लाख लीटर दूध की बिक्री की थी. वहीं इस साल करीब 12 लाख किलो सुधा दही तो 115 लाख लीटर दूध की बिक्री करने की तैयरी में है. जानकारी के अनुसार इस साल पटना में 6 लाख किलो दही तो 35 लाख लीटर दूध उतरेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें