सुपौल के जदयू सांसद दिलेश्वर कामत बने JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 11:26 AM IST
  • जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) ने सुपौल सीट से सांसद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सांसद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जाने की घोषणा की. 
जेडीयू ने सांसद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया

पटना. जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) ने सांसद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है. सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इसकी घोषणा की है. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने कहा कि वे पार्टी को मजबूती देंगे.

राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बने दिलेश्वर कामत ने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, इस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. 

उमेश कुशवाहा बने जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष, वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिया इस्तीफा

सांसद दिलेश्वर कामत लोकसभा में जदयू के मुख्य सचेतक हैं. उन्होने लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के सुपौल सीट से लड़ा और करीब पौने तीन लाख वोट से जीते. उन्होंने 2009 में जदयू के साथ राजनीति की शुरुआत की और त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में लड़े मगर हार गए. लोकसभा चुनाव 2014 में जदयू के टिकट से सुपौल सीट से चुनाव लड़े मगर सफलता नहीं मिल सकी. राजनीति में आने से पहले वह रेलवे में (आईआरपीएस सेवा) क्लास वन के अधिकारी रहे थे.

पटना नगर निगम से सफाईकर्मी के नाम पर की गई धन उगाही, आयुक्त ने दिया जांच के आदेश

रविवार को राज्य परिषद की बैठक में उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. इसके अगले दिन ही सोमवार को जेडीयू लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत को राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर अतिपिछड़ा वोटबैंक को मजबूत करने की दिशा में काम किया गया है. बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उनके जगह पर उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें