CBSE के 10वीं और 12वीं के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का होगा औचक निरीक्षण
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने सभी रीजनल डायरेक्टर्स/ऑफिसर्स को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया है. इस संबंध में सीबीएसई ने एक आदेश जारी किया है, जिसके तहत कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट तैयार कर रहे स्कूलों के कार्यों की जांच करने के लिए अधिकारी वहां का दौरा करें.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) की तरफ से एक बड़ा आदेश जारी किया गया है, जिसमें सभी रीजनल डायरेक्टर्स/ऑफिसर्स को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट तैयार कर रहे स्कूलों के कामों की जांच करने के लिए अधिकारी वहां का दौरा करें. इस बारे में सीबीएसई ने एक आदेश जारी किया है.
इसके अलावा बोर्ड ने अपने आदेश में ये भी साफ किया है कि स्कूलों के रिजल्ट तैयार करने से संबंधित कामों की सही जानकारी पाने के लिए ये सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों को पहले से कोई सूचना न दी जाए और औचक निरिक्षण किया जाए. इसके अलावा सीबीएसई ने सभी रीजनल डायरेक्टर्स को पत्र लिख कर कहा है कि आप सभी को जानकारी है कि स्कूलों में 10वीं और 12वीं के परिणाम तैयार किए जा रहे हैं.
पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए नीतीश ने दी अपने नेताओं कि कुर्बानी: चिराग
बता दें कि अधिकारियों को प्राइवेट, सरकारी, केवीएस, एनवीएस सभी श्रेणी के स्कूलों में मूल्यांकन कामों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित अधिकारी हर एक स्कूल की एक बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. साथ ही स्कूल में विजिट करने वाले अधिकारी उन डॉक्यूमेंट पर साइन करेंगे, जिनकी वह जांच करेंगे.
इसके अलावा पत्र में ये भी कहा गया है कि डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी के साथ अधिकारी द्वारा विधिवत साइन किए गए रिपोर्ट को 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक बोर्ड को भेजनी होगी. जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया था. वहीं वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के अनुसार परिणाम तैयार किए जा रहे हैं.
EPFO: निवेशक के माता-पिता को भी मिलता है आजीवन पेंशन, लेकिन इन शर्तों के साथ
अन्य खबरें
पशुपति पारस को मंत्री बनाने के लिए नीतीश ने दी अपने नेताओं कि कुर्बानी: चिराग
EPFO: निवेशक के माता-पिता को भी मिलता है आजीवन पेंशन, लेकिन इन शर्तों के साथ
राहुल गांधी का बिहार कांग्रेस विधायकों को टास्क, 8 महीने में संगठन को करें मजबूत
बिहार डीएलएड पाठक्रम के लिए अभ्यर्थियों को मिला रजिस्ट्रेशन का अतिरिक्त मौका