पटना में कोर्ट परिसर से फरार 7 आरोपियों का सरेंडर, सभी को जेल भेजा गया

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Jun 2021, 1:11 PM IST
  • दानापुर सिविल कोर्ट परिसर से भागने वाले सभी सातों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फरार 7 आरोपियों का सरेंडर

पटना: दानापुर सिविल कोर्ट परिसर से भागने वाले सभी सातों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मंगलवार को जमानत याचिका खारिज होने के बाद आरोपी कोर्ट परिसर से फरार हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक सिंगौड़ी इलाके में बिजली को लेकर मारपीट और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किए गए कुल 9 आरोपियों को मंगलवार को दानापुर सिविल कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. कोर्ट के जमानत याचिका खारिज करते ही 7 आरोपी चकमा देकर परिसर से फरार हो गए, लेकिन दो आरोपी बुजुर्ग होने के चलते भाग नहीं पाए.

बिहार में गेहूं खरीद का 8 साल का टूटा रिकॉर्ड, सरकारी खरीद ढाई लाख टन से अधिक

कोर्ट से 7 आरोपियों के फरार होने के बाद वहां हड़कंप मच गया. इसके बाद एसीजेएम तृतीय की पीठ कार्यालय में तैनात क्लर्क अरविंद कुमार ने दानापुर थाने में सभी फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इन लोगों की पुलिस तलाश कर ही रही थी कि सभी ने अचानक कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया.

पटना में प्रवासी मजदूरों को रोज़गार देने की योजना, तेजी से बनेंगे जॉब कार्ड

फिलहाल फरार हुए सभी सातों आरोपियों ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है. इन सभी को पुलिस की कड़ी निगरानी में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें