सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज कराई FIR

Smart News Team, Last updated: Tue, 28th Jul 2020, 7:34 PM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज कराई FIR

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने अपनी एफआईआर में कहा है कि रिया ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया. सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस बारे में जानकारी पटना मध्य क्षेत्र के महानिरीक्षक संजय सिंह ने दी है.

इसी एफआईआर के दर्ज होने के बाद पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए मुंबई रवाना हो गई है. टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. संजय सिंह ने कहा कि चार सदस्यीय टीम मुंबई भेजी गई है. टीम मुंबई पुलिस से केस डायरी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र करेगी. 

मलेशिया से ट्रेनिंग लेकर भारत में की साइबर धांधली, लखपति चोर अरेस्ट

सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से कई बार पैसे निकाले और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था. सुशांत ने लगभग डेढ़ महीने पहले अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. सुशांत के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था. इसी के बाद से मामले में पुलिस जांच कर रही थी लेकिन इसमें कोई सबूत नहीं मिला था.

पटना के निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज का खर्च होगा तय, प्रशासन ने मांगा ब्योरा

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही उनके फैन्स मांग कर रहे थे कि इसकी सीबीआई जांच हो. सभी का कहना था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. इस मामले में कई फिल्म निर्माताओं के बयान दर्ज करवाए गए थे. 
 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें