सुशांत सिंह राजपूत का पटना वाला घर बनेगा मेमोरियल, परिवार ने जारी किया संदेश…
- परिवार ने गुड बाय सुशांत नाम से एक संदेश जारी कर कहा है कि दुनिया के लिए सुशांत सिंह राजपूत उनके लिए गुलशन थे।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनके फैन्स के लिए एक संदेश जारी किया है। परिवार ने 'गुड बाय सुशांत' नाम से एक संदेश जारी कर कहा है कि दुनिया के लिए सुशांत सिंह राजपूत उनके लिए गुलशन थे। परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि उनका पटना स्थित घर सुशांत सिंह मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्वार वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के निधन के करीब 13 दिन बाद परिवार ने यह संदेश जारी किया है।
परिवार ने अपने संदेश में लिखा है, 'दुनिया के सुशांत सिंह राजपूत हमारे लिए बस गुलशन थे। वह स्वतंत्र, उत्साही, और काफी ब्राइट पर्सनालिटी के थे। वह बस हर चीज के बारे में जानने को उत्सुक रहते थे। उन्होंने बिना किसी रुकावट के सपने देखे और उन सपनों को पूरा भी किया। वह उदारता से मुस्कुराया करते थे। वह हमारे परिवार का गर्व और प्रेरणा थे।'
संदेश में आगे कहा गया है कि उनका टेलिस्कोप उनके लिए सबसे अहम था। सुशांत अपने हर फैन को महत्व देते थे। हमारे गुलशन को इतना प्यार करने के लिए आप सभी को बहुत शुक्रिया'।

आगे कहा गया है कि 'हमें यह यकीन ही नहीं हो रहा कि फिर से उसकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी, हम उसकी चमकती हुई आंखें फिर नहीं देख पाएंगे, हम विज्ञान से जुड़ी उसकी बातें फिर नहीं सुनेंगे। उसके जाने से परिवार में एक कमी आ गई है जो कभी पूरी नहीं होगी'।
सुशांत के परिवार ने जानकारी दी कि उनका पटना स्थित घर सुशांत के मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा। यहां सुशांत से जुड़ी चीजों को रखा जाएगा, जिसमें उनकी हजारों किताबें, उनका टेलिस्कोप, फ्लाइट सिम्यूलेटर जैसी तमाम चीजें उनके फैन्स के लिए होंगी। साथ ही सुशांत के परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (SSSF) की स्थापना का फैसला लिया है, जो सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स से जुड़े यंग टैलेंट को सपोर्ट करेगा।
बता दें कि इससे पहले सुशांत के पिता ने बिहार के पटना स्थति आवास पर प्रार्थना सभा रखा था, जहां फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनेताओं तक ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अन्य खबरें
पटना वाले ध्यान दें, ITR फाइल करने की बढ़ी तारीख, टैक्स पेयर्स को मिली बड़ी राहत
पटना: गैराज मालिक ने बहला-फुसलाकर किया लड़की से रेप, फिर जान से मारने की दी धमकी
पटना: अब मेक इन बिहार पर सरकार का फोकस, निवेशकों के लिए खुला सहूलियतों का पिटारा
चोरों ने 6.5 लाख के जेवर चुराए, तसल्ली से छत पर बांटे गहने, पटना पुलिस को चुनौती