सुशांत सिंह केस: जांच रिपोर्ट तैयार करने में जुटी पटना पुलिस, IG रेंज रख रहे नजर

पटना. सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम ने अभी तक की छानबीन की रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी है. यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी. पटना एसआईटी सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब तक किन लोगों से पूछताछ हुई और पटना पुलिस ने इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई की, इस आधार पर रिपोर्ट तैयार कर रही है.
सूत्रों की मानें तो सुशांत मामले में पटना पुलिस की रिपोर्ट 70 पन्नों से ज्यादा की हो सकती है. एसआईटी जिन भी अहम लोगों के बयान लिए हैं उन सभी का रिपोर्ट में जिक्र किया जाएगा. पटना रेंज आईजी की निगरानी में यह रिपोर्ट बनाई जा रही है.
सुशांत सिंह केस में CBI जांच के लिए केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मंजूर की
रेंज आईजी संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में कहा कि तीन दिन के अंदर ही अदालत में यह रिपोर्ट पटना पुलिस दाखिल कर देगी. एसआईटी के स्मार्ट अफसरों को रिपोर्ट बनाने के काम में लगाया गया है. खुद आईजी रेंज स्टेटस रिपोर्ट की तैयारी पर नजर रख रहे हैं.
4 साल में ग्रामीण सब्जी मंडी नहीं बनवा पाए सुशासन बाबू, किसानों पर संकट
रिया चक्रवती केस को मुंबई ट्रांसफर अर्जी मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी पांच पक्षों से तीन दिनों में जवाब मांगा. इस आदेश के तुरंत बाद ही आईजी ने एक मीटिंग की जिसमें आला-अधिकारी मौजूद थे.
अन्य खबरें
कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी से गायब अधिकारियों पर कार्रवाई, स्पष्टीकरण मांगा
पटना: शिक्षा मंत्री ने कहा स्कूल फीस कम या माफ कराने का अधिकार उनके पास नहीं
कोरोना काल का 15 अगस्त, स्कूल में झंडा तो फहरेगा लेकिन छात्र नहीं होंगे शामिल
लापरवाही की हद, बैठे रह गए थानेदार साहब और थाने से चोर उड़ा ले गए बोलेरो कार