NDA की बैठक के बाद सुशील मोदी का ट्वीट- BJP कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 5:47 PM IST
  • बीजेपी के तारकेश्वर प्रसाद को एनडीए विधायक दल का उपनेता चुना गया. सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कार्यकर्ता का पद तो मुझसे कोई नहीं छीन सकता.
सुशील मोदी ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसको निभाएंगे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 चुनाव में एनडीए की जीत के बाद रविवार को एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया और बीजेपी के तारकेश्वर प्रसाद को उपनेता चुना गया. इसी बीच सुशील मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता का पद तो मुझसे कोई नहीं छीन सकता.

सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता.

नीतीश कैबिनेट का शपथ कल, सरकार बनाने का दावा करने राजभवन गए

इससे पहले रविवार को सीएम आवास पर हुई एनडीय की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम के लिए सुशील मोदी ने बीजेपी के तारकेश्वर प्रसाद के नाम का प्रस्ताव रखा. मिली जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी ने कहा कि अपने राजनैतिक जीवन में पार्टी ने मुझे कई जिम्मेदारियां दी हैं. विधायक दल के नेता, विरोधी दल के नेता से लेकर उपमुख्यमंत्री तक. मेरी दिल से इच्छा है कि पार्टी का कोई विधायक उपनेता बने.

नीतीश के डिप्टी सीएम की रेस में अब NDA के उपनेता तारकेश्वर सिंह भी शामिल

इससे पहले राजनाथ सिंह ने एनडीए के विधायक दल के नेता के रूप में नीतीश कुमार की घोषणा की. जिसके बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन गए. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में सातवीं बार शपथ लेंगे. तारकेश्वर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं रेणुका देवी को बीजेपी विधायक दल का उपनेता चुना गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें