तजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार इतनी डर क्यों रही है?

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 10:30 AM IST
  • तेजस्वी यादव ने बिहार के पुलिस महानिरीक्षक के बवालियों पर शिकंजा कसे जाने को लेकर किए गए आदेश पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पुलिस महानिरीक्षक के बवालियों पर शिकंजा कसे जाने को लेकर जारी किए गए आदेश पर राज्य सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने इसे हिटलशाही फरमान बताते हुए कहा कि किसी ने सत्ता व्यवस्था के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी. मतलब नौकरी भी नहीं देंगे और विरोध भी प्रकट नहीं करने देंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार इतनी डर क्यों रही है.

वहीं, बिहार में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय-2 में जो कहा, सो किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह खुशखबरी है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 से इंटर उत्तीर्ण होने वाली अविवाहित छात्राओं को 25,000 और स्नातक उत्तीर्ण होने पर सभी छात्राओं को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी.

पेट्रोल डीजल 3 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम

दो दिन के दौरे पर बिहार आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रहेंगे पटना-मुजफ्फरपुर

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें