वेस्ट बंगाल और असम चुनाव में इतनी सीटों पर उतरने की तैयारी में तेजस्वी की RJD

Smart News Team, Last updated: Sat, 30th Jan 2021, 9:41 PM IST
  • राजद (RJD) पश्चिम बंगाल में सात से आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि असम में 12 सीटों पर. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले कुछ हफ्तों में विचार-विमर्श के बाद पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
वेस्ट बंगाल और असम विधानसभा के चुनाव में उतरने की तैयारी में तेजस्वी की RJD

पटना: पश्चिम बंगाल और असम के आगामी विधासभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) चुनाव लडने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस -एयूडीएफ गठबंधन के साथ बातचीत करेंगे. राजद (RJD) पश्चिम बंगाल में सात से आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि असम में 12 सीटों पर. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले कुछ हफ्तों में विचार-विमर्श के बाद पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

आरजेडी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा हम टीएमसी के साथ गठबंधन चाहते हैं क्योंकि यह हमारी पहली पसंद है. हमारी प्राथमिकता बंगाल में और असम में भी भाजपा को हराना है. आरजेडी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के नेतृत्व में पार्टी का वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के युवा नेता अभिषेक बनर्जी के साथ 30 जनवरी से 2 फरवरी तक कोलकाता में मुलाकात करेगा .

आरजेडी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद सीताराम यादव अपने समर्थकों संग भाजपा में शामिल

श्याम रजक ने कहा हम गठबंधन और सीट बंटवारे की बात करने के लिए टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल के सीएम से मिलेंगे. हम राजद की पश्चिम बंगाल इकाई और सभी इच्छुक उम्मीदवारों के साथ भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य इकाई के विचार समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने के लिए एक निर्णायक कारक होंगे. राजद के शीर्ष नेताओं ने टीएमसी से गढ़बंधन पर कहा कि टीएमसी भाजपा से बड़ी चुनौती का सामना कर रही है. 

मिड डे मील योजना के नाम पर बिहार में ठगी, फर्जी वेबसाइट पर लिए सैंकड़ों आवेदन

आरजेडी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि टीएमसी को हमारी पार्टी के साथ गठबंधन से लाभ हो सकता है क्योंकि कोलकाता और अन्य जिलों में विभिन्न जाति समूहों से बड़े पैमाने पर बिहारी मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी और बीजेपी दोनों ही यूपी और बिहार के मतदाताओं पर नज़र गड़ाए हुए हैं. ऐसी स्थिति में, धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ राजद के गठबंधन को धर्मनिरपेक्ष वोटरों का वोट सीधे मिल सकता है.

पटना: बेरहम बहू का कहर, सास की हत्या के बाद आंख निकाली, नाखून उखाड़े

अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि राजद पिछले विधानसभा चुनावों में तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ती रही है और 2006 में उत्तरी कोलकाता के बूरा बाजार विधानसभा क्षेत्र से एक विधायक भी था. इसबार टीएमसी के साथ गठबंधन के सौदेबाजी के लिए सात से आठ सीटों पर नज़र गड़ाए हुए है. पहचान की गई कुछ सीटें आसनसोल में हैं जिनमें रानीगंज, कोलकाता की कुछ सीटें और खड़गपुर में दक्षिण बंगाल की कुछ सीटें शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि सीट के बटवारे में टीएमसी के साथ बात नहीं बनती है तो राजद वामदल और कांग्रेस से संपर्क करेगा.

सावधान! आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराना पड़ ना जाए भारी, हो सकते हैं क्राइम के शिकार

असम में, राजद प्रतिनिधिमंडल सीट बटवारा और संभावित गठबंधन पर बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व में AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा. अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि राजद के पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ टीएमसी से मिले जवाब के आधार पर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी आने वाले कुछ हफ्तों में कोलकाता जाएंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें