MLA मारपीट पर तेजस्वी- माफी मांगें CM नहीं तो पांच साल करेंगे सदन का बॉयकॉट
- बिहार विधानसभा में हुई घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राजद नेता ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी तो हम शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं.

पटना. बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों के जमकर हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया है. विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए मांफी नहीं मांगी तो हम पांच साल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं. कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ और मारपीट हुई. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी तो हम शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं. निर्लज कुमार जी ने सारी शर्म खो दी है.
Nitish Kumar Ji should know that governments change. MLAs were abused and beaten inside the Assembly yesterday. If Nitish Kumar does not apologise for the incident, we may boycott the Assembly for the remaining tenure. 'Nirlaj Kumar Ji' has lost all shame: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/44JU9Cv7VP
— ANI (@ANI) March 24, 2021
पटना. बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों के जमकर हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया है. विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए मांफी नहीं मांगी तो हम पांच साल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं.
तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार जी को पता होना चाहिए कि सरकारें बदलती हैं. कल विधानसभा के अंदर विधायकों के साथ दुव्र्यवहार हुआ और मारपीट हुई. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी तो हम शेष कार्यकाल के लिए विधानसभा का बहिष्कार कर सकते हैं. निर्लज कुमार जी ने सारी शर्म खो दी है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है लेकिन वे चुप्पी साधे हुए हैं. अनुकंपा के आधार पर मुख्यमंत्री बने नीतीश ज्यादती करवा रहे हैं और विधायकों को पिटवा रहे हैं. उन्होंने कहा, उन्हें पता होना चाहिए कि कोई मुख्यमंत्री स्थायी नहीं होता है. वे जान लें कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है. मैं विधायकों की पिटाई को नहीं भूलूंगा.
विपक्षी MLA का विरोध- विधानसभा परिसर में किया दूसरा सदन, समानांतर कार्यवाही की
विधानसभा में पास हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस कानून के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भी पिट सकता है. हमारा काम विरोध करना है और हम विरोध कर रहे हैं. लेकिन अब तक हमें एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है.
अन्य खबरें
बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास, तेजस्वी यादव बोले- काला कानून लागू
तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप- मुझपर हुआ जानलेवा हमला, पत्थर लगने से एक साथी घायल