RJD विवाद के बीच तेजस्वी का दिल्ली दौरा, जगदानंद का किया समर्थन, कहा- तेजप्रताप बड़ों का सम्मान करें
- आरजेडी में चल रहे अंदरूनी घमासान के बीच तेजस्वी यादव दिल्ली निकल गए हैं. इसके साथ ही राजद नेता तेजस्वी ने तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच चल रहे विवाद में जगदानंद का समर्थन किया है. तेजस्वी ने कहा तेजप्रताप बड़ों का सम्मान करें.
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के घर में चल रही अंदरुनी कलह अब धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. अब राजद नेता और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप को नसीहत दे डाली है. तेजस्वी ने तेजप्रताप और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच चल रहे विवाद पर जगदनांद सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि तेजप्रताप बड़ों का सम्मान करें. तेजप्रताप अपने सलाहकार संजय यादव के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली जाने से पहले तेजप्रताप को लेकर तेजस्वी ने कहा उन्हें माता पिता द्वारा दिए गए संस्कार भी याद रखने चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए.
बीते कुछ दिनों से राजद में अंदरूनी कलह चल रही है और इस कलह से पार्टी के कई नेता परेशान हैं. इस कलह की शुरूआत करने के लिए लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप को जिम्मेदार बनाया जा रहा है. हाल ही में जब तेजप्रताप तेजस्वी से मिलने गए थे उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी. इस मुलाकात को लेकर तेजप्रताप ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर जमकर हमला बोला था. तेजस्वी से मुलाकात को लेकर तेजप्रताप ने कहा था हम दोनों भाईयों के बीच में आने वाले संजय यादव कौन होते हैं.
RJD: लालू परिवार में झगड़ा बढ़ा, तेजस्वी से मिलकर गुस्से में निकले तेज प्रताप संजय यादव पर भड़के
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद और तेजप्रताप के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. तेजप्रताप ने बिना नाम लिए जगदानंद पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा था- जिस प्रवासी सलाहकार के इशारो पे पार्टी चल रही वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बनवा सकता वो खाक मेरे अर्जुन को मुख्यमंत्री बनायेगा. वो प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है. इसके साथ ही जगदानंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि तेजप्रताप कौन हैं मैं सिर्फ लालू जी को जानता हूं.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 21 अगस्त का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर
बिहार में किसान ‘तरकारी एप’ के जरिये बेचेंगे सब्जी, मंडी जाने से मिलेगी निजात
बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, बूढ़ी गंडक ऊफान पर, गंगा ने दी राहत