पटना में पूर्व MLA महेश्वर सिंह ने थामा RJD का हाथ, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता
- पूर्व विधायक महेश्वर सिंह आरजेडी में शामिल हो गए. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की.

पटना- शनिवार को पूर्व विधायक महेश्वर सिंह आरजेडी में शामिल हो गए. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की. बीते कुछ दिनों से मंजीत सिंह और महेश्वर सिंह दोनों के आरजेडी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. इसी के मद्देनजर बैकुंठपुर के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली के कारण जेडीयू नेताओं में बहुत निराशा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि जदयू के नेता अपनी ही पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार चोर दरवाज़े से सत्ता में आई है. यह गिरी हुई सरकार है. गिरी हुई सरकार का अब गिरना तय है. इस सरकार से बिहार की जनता परेशान हैं और उम्मीद लगाए बैठी है कि यह सरकार जल्दी गिर जाए.
दरभंगा ब्लास्ट केस: यूपी के शामली से अरेस्ट दो ओर आतंकी को लेकर पटना पहुंची NIA
बताते चलें कि साल 2010 के विधानसभा चुनाव में महेश्वर सिंह ने समता पार्टी के टिकट पर हरसिद्धि विधानसभा से जीत दर्ज की थी. जबकि साल 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर हरसिद्धि विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी.
बिहार में मौजूदा सरकार चोर दरवाज़े से सत्ता में आई है। यह गिरी हुई सरकार है। गिरी हुई सरकार का अब गिरना तय है। इस सरकार से बिहार की जनता परेशान हैं और उम्मीद लगाए बैठी है कि यह सरकार जल्दी गिर जाए: RJD नेता तेजस्वी यादव pic.twitter.com/lr6oz3lAGu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021
अन्य खबरें
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख
बार काउंसिल ने तैयार किया एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल, वकीलों की सुरक्षा का रखा जाएगा ख्याल
ट्विटर की बढ़ती मुश्किलें! पटना की अदालत में भाजपा ने करवाया मुकदमा दर्ज
बस संचालकों की मनमानी, कोरोना गाइडलान के नाम पर ले रहे दोगुना किराया