RJD स्थापना दिवस पर बोले तेजस्वी यादव-विचारधारा का सौदा करता तो बिहार का CM होता

Smart News Team, Last updated: Sun, 5th Jul 2020, 5:20 PM IST
  • बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के स्थापना दिवस पर आरजेडी नेता और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग लालू जी कमी महसूस कर रहे हैं।
राजद स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव।

पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार 5 जुलाई राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि देश जिस दौर से गुजर रहा है, हमें लगता है कि इस दौर में लालू प्रसाद यादव जी की सबसे ज्यादा जरूरत है। खासतौर पर संसद में लालू जी को होना चाहिए, लोग उनकी कमी महसूस कर रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद कार्यकाल के 15 सालों में तेजस्वी यादव था भी नहीं, फिर भी स्वीकार किया कि अगर कोई गलती हुई हो तो माफ करना।

अवधेश नारायण कोरोना पॉजिटिव: CM आवास समेत कई MLC के घर सैंपल लेने पहुंची टीम

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जिन लोगों की रीढ़ की हड्डी होती है वही झुक सकता है जिसकी नहीं होती है वह रेंगता है। तेजस्वी ने कहा कि आजतक उन्होंने विचारधारा का सौदा नहीं किया है। अगर वे विचारधारा का सौदा करते तो बिहार के मुख्यमंत्री होते।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें