बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बोले तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने बेच खाई नैतिकता और शर्म
- मंगलवार को बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई से नाराज तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने पुलिस पर महिला विधायकों के साथ चिरहरण का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नैतिकता और शर्म को बेच खाया है.

पटना: बिहार विधानसभा में एक दिन पहले अपने विधायकों पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज राजद नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शर्म और नैतिकता को बेच खाया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा में कल काला कानून पेश किया गया और कानून पेश करने के बाद विपक्षी विधायकों को लात-घुसे मारने का काम किया गया. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इस दौरान महिला विधायकों का चीरहरण कराने का काम नीतीश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल कर रहा है.
राबड़ी देवी का CM नीतीश पर हमला- कैसे महिला विधायक को घसीटवाया, साड़ी भी खुल…
बुधवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा, “बेरोजगारों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. जब बेरोज़गारी को राष्ट्रीय विमर्श बना दिया तो नीतीश कुमार की क्या हैसियत जो बिहार के क्रांतिकारी युवाओं को रोक देंगे? इन जनादेश चोरों को सड़क से सदन तक चैन से सरकार नहीं चलाने देंगे. मैं भी देखता हूँ आप और कितना नीचे गिरते है? गिरावट मापूंगा.”
बेरोजगारों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी।जब बेरोज़गारी को राष्ट्रीय विमर्श बना दिया तो नीतीश कुमार की क्या हैसियत जो बिहार के क्रांतिकारी युवाओं को रोक देंगे?इन जनादेश चोरों को सड़क से सदन तक चैन से सरकार नहीं चलाने देंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2021
मैं भी देखता हूँ आप और कितना नीचे गिरते है?गिरावट मापूंगा pic.twitter.com/Uev83roL9Y
बिहार विधानसभा घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र पर हुआ कातिलाना हमला
राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर निशाना- मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS-BJP मय हो गए
अन्य खबरें
विपक्षी MLA का विरोध- विधानसभा परिसर में किया दूसरा सदन, समानांतर कार्यवाही की
पटना: सरिस्ताबाद में मिले एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित
वेस्ट टू वंडर थीम पर पटना को खूबसूरत बना रहा निगम, पुरानी चीजों से बनाई कलाकृति
राबड़ी देवी का CM नीतीश पर हमला- कैसे महिला विधायक को घसीटवाया, साड़ी भी खुल…