तेजस्वी यादव बोले- नीतीश सरकार में इतना अंतर्विरोध कि इसका गिरना तय

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 9:59 AM IST
  • पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के आरजेडी में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में इतने अंतर्विरोध हैं कि इसका गिरना तय है.
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला- कहा इस सरकार का गिरना तय (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना. शनिवार को पूर्व विधायक महेश्वर सिंह अपने समर्थकों के साथ आरजेडी में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए महेश्वर बाबू को अनुभवी नेता बताया. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में इतना अंतर्विरोध कि इसका गिरना तय है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तबादलों में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुद सरकार के मंत्री और विधायक खोल रहे है.

शनिवार को आरजेडी का हाथ थामने के बाद पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि लालूजी गरीब-गुरबों की आवाज है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को हमने नेता माना है और वे बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महेश्वर बाबू ने लालूजी के नेतृत्व में विश्वास जताया है. साथ ही यह भी कहा कि दो बार विधायक रह चुके महेश्वर सिंह के आने से आरजेडी और मजबूत होगा.

चेन स्नेचरों का आतंक, लूट की वारदातों से तंग पटना पुलिस तड़ातड़ कर रही छापेमारी

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है. ब्लॉक, थाना से लेकर सरकारी दफ्तर में किसी काम को कराने के लिए घूस देना पड़ता है. आज रिश्वत के बिना कोई काम नहीं हो रहा है. बीते सालों में कई घोटाले होने के बावजूद भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अफसरशाही भी बेलगाम हो चुकी है. बिहार में शिक्षा और कानून व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट हो गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें