छात्राओं को CM का तोहफा, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलेंगे 25 हजार

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 8:23 PM IST
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ के सहायक अनुदान की स्वीकृति दे दी गई है. इस राशि से 16 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार की राशि दी जाएगी.
छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25 हजार रूपए मिलेंगे.

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए शिक्षा विभाग ने 40 करोड़ के सहायक अनुदान की स्वीकृति दे दी गई है. इस राशि से 16 हजार स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार की राशि दी जाएगी. यह राशि जल्दी ही छात्राओं दी जाएगी.

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि 2020-21 के लिए स्नातक उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं की प्रोत्साहन योजना के लिए बजट में 200 करोड़ का उपबंध उपलब्ध है. बताते चलें कि इसमें से प्रथम किस्त के रूप में 26 करोड़ की प्रथम किस्त दी जा चुकी है.

JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह बोले- बिहार चुनाव में चिराग पासवान की LJP ने घृणित काम किया

साथ ही आपको बताते चलें कि अब 40 करोड़ विमुक्त किए गए हैं. यह राशि एचडीएफसी की बोरिंग रोड शाखा में जमा होगी. जहां से लाभुकों के बैंक खाते में पीएफएमएस के माध्यम से राशि सीधे भेजी जाएगी. इस योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा निदेशालय की होगी.

सुधा दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ी, 7 फरवरी से नया रेट होगा लागू, देखें दाम

पटना स्कूल एडमिशन शुरू, कोरोना से बचाव के लिए खुले आसमान में बच्चों का इंटरैक्शन

बिहार में सोमवार से कोरोना गाइडलाइन के साथ खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं निर्देश

रुपेश सिंह मामले में सरकार के पास नहीं आया CBI जांच का अनुरोध: गृह विभाग

सचिन तेंदुलकर पर बयान को लेकर घिरे शिवानंद तिवारी, RJD न करे राजनीति: सुशील मोदी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें