हाजीपुर थाने में युवती का हंगामा, सिपाही पर शादी का बनाया दबाव
- युवती ने सिपाही को प्रेमी बताकर उससे शादी के लिए दबाव बनाते हुए थाने में जमकर बवाल काटा. युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप भी लगाया है.

पटना: हाजीपुर थाने में एक युवती ने खूब हंगामा किया. युवती ने सिपाही को प्रेमी बताकर उससे शादी के लिए दबाव बनाते हुए थाने में जमकर बवाल काटा. युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप भी लगाया है. युवती के मुताबिक पहले सिपाही से फेसबुक पर दोस्ती हुई फिर सिपाही ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया.
दरअसल मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा, जब युवती सिपाही से शादी करने की जिद पर अड़ गई. खुद को सिपाही की प्रेमिका बताने वाली पटना की रहने वाली युवती वैशाली के महिला थाने पहुंची और जोर-जोर से हंगामा करना शुरू कर दिया. युवती के मुताबिक हाजीपुर थाने में तैनात पुलिस के सिपाही के साथ फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई. दोनों के बीच ये दोस्ती इतनी बढ़ गई कि हाजीपुर पुलिस लाइन के पास एक किराए के कमरे में दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. फिर एकाएक सिपाही ने उससे शादी से इंकार कर दिया.
बिहार के लापरवाह सरकारी कर्मचारी हो जाएं सचेत, नहीं तो दिया जाएगा वीआरएस
हाजीपुर महिला थाने की थानेदार ने जब सिपाही को थाने तलब किया तो प्रेमी को देखते ही युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया. जब महिला थानेदार ने सिपाही पर केस दर्ज कराने की बात कही तो लड़की ने केस से मना करते हुए थाने में ही दोनों की शादी कराने की गुजारिश की. इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को काफी समझाया लेकिन वो नहीं मानी.
बिहार: पंचायत चुनाव में ये लोग नहीं लड़ पायेंगे इलेक्शन, चुनाव आयोग ने किया फैसला
इसके बाद महिला थानेदार ने युवती के परिजनों का पता लगाकर उन्हें थाने बुलाया और युवती को उनके सुपुर्द कर दिया. इधर सिपाही से लिखित शर्तनामा बनवाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
अन्य खबरें
पटना-गया के बीच डीलक्स बस सेवा शुरू, आरामदायक रहेगा सफर
बीएसआरटीसी बसों का किराया बढ़ा, जानें कितना महंगा हुआ मुजफ्फरपुर से पटना का सफर
पटना: 31 मार्च तक सीसीटीवी लगाना हुआ अनिवार्य, सुरक्षा व्यवस्था होगी बेहतर
पटना सर्राफा बाजार में सोने हुआ स्थिर चांदी की रफ्तार तेज, सब्जी मंडी थोक रेट