बिहारवासियों को जल्द मिलेगी ग्रीनफील्ड सड़कों की सौगात, एनएचएआई कर रहा काम

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 15th Sep 2021, 11:14 AM IST
  • बिहार में रोड की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है. अब प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में ग्रीनफील्ड सड़क बनने जा रही है. इन सड़कों के एलायनमेंट के विकल्पों को लेकर एनएचएआई काम कर रहा है.
बिहारवासियों को जल्द मिलेगी ग्रीनफील्ड सड़कों की सौगात, एनएचएआई कर रहा काम (फाइल फोटो)

पटना. केंद्र और राज्य सरकार लगातार बिहार में सड़कों की व्यवस्था सुचारू करने के लिए काम कर रही है. इसी बीच सरकार भारतमाला परियोजना के तहत बिहार के कई इलाकों में ग्रीनफील्ड सड़क की सौगात देने जा रही है. यह सड़क पटना से मुजफ्फरपुर और छपरा के लिए होगी. इस सड़क को मंजूरी मिल गई है, जल्द ही इसको लेकर काम शुरू हो जाएगा.

पटना से मुजफ्फरपुर के बीच ग्रीन फील्ड सड़क के लिए दो रास्तों पर विचार किया जा रहा है. जिसमें पहले कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक सिक्सलेन सड़क बनाने और दूसरा दीघा-सोपुर पुल के समानांतर बनने वाले पुल से मुजफ्फरपुर के लिए ग्रीनफील्ड रोड का निर्माण किया जा सकता है.

RJD नेता तेजप्रताप को चूना! धोखे से कंपनी के पैसे कर्मचारी ने करवाए खुद के अकाउंट में ट्रांसफर

 वहीं, पटना से छपरा के बीच पहला विकल्प शाहपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर फोर लेन पुल जिससे दिघवारा से छपरा के लिए नई ग्रीनफील्ड सड़क बन सकती है. वहीं, दीघा-सोनपुर के नए पुल के बाद से नए एलायनमेंट पर पटना से छपरा के बीच ग्रीनफील्ड सड़क बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है.

CM योगी की अब्बाजान टिप्पणी पर ललन सिंह की नसीहत, बोले- संयमित भाषा का प्रयोग करें नेता

बता दें कि इन सड़कों का निर्माण ऐसी जगह से किया जा रहा है जहां पहले से कोई सड़क नहीं है. इसके बन जाने के बाद न सिर्फ सड़क व्यवस्था दुरुस्त होगा बल्कि इसका सीधा फायदा आर्थिक स्तर पर भी देखने को मिलेगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें