यूपी में 2 करोड़ की ठगी करने वाला पटना में धराया, बेरोजगारों को बनाता था निशाना

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 7:19 AM IST
  • डॉक्टर बनकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ठगी करने वाले साहिल कुमार (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ पुलिस की टीम ने बुधवार को एसके पुरी थाना क्षेत्र के एएन पथ स्थिर तिरुपति अपार्टमेंट से उसे गिरफ्तार किया. बाप-बेटे बेरोजगारों के सामने खुद को डॉक्टर बताते थे. इसके बाद रेलवे और अन्य जगहों पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपये युवकों से लिए जाते थे.
प्रतीकात्मक फोटो

पटना.डॉक्टर बनकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ठगी करने वाले साहिल कुमार (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ पुलिस की टीम ने बुधवार को एसके पुरी थाना क्षेत्र के एएन पथ स्थिर तिरुपति अपार्टमेंट से उसे गिरफ्तार किया. मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के औराई बेनीपुर निवासी साहिल तिरुपति अपार्टमेंट के पहले फ्लैट नंबर 204 में रह रहा था. वह अपने पिता सचिन कुमार गुप्ता के साथ मिलकर लखनऊ में ठगी किया करता था. बाप-बेटे बेरोजगारों के सामने खुद को डॉक्टर बताते थे. इसके बाद रेलवे और अन्य जगहों पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपये युवकों से लिए जाते थे. 

बाप- बेटे ने बकायदा लखनऊ के पूर्वी इलाके में सेवा समिति के नाम से एक दफ्तर खोल रखा था. उसी संस्था के जरिए ठगी की जाती थी. दरअसल,रुपया देने के बाद भी जब युवकों को नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपित से पूछताछ शुरू की. इसके बाद बाप बेटे ने दफ्तर में ताला लगा दिया और वहां से भाग निकले. दोनों ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया. लखनऊ के चिनहट थाने में पीड़ितों ने आरोपितों पर पिछले वर्ष केस दर्ज कराया था. इसके बाद एक साल से यूपी पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी.

बिहार में अब नगर निगम मेयर, नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का सीधा चुनाव

गुजरात में है मास्टरमाइंड 

पूछताछ के दौरान आरोपित साहिल ने बताया है कि उसके गैंग का मुख्य सरगना उसका पिता सचिन गुप्ता है. फिलहाल सचिन गुजरात में ठगी का काम कर रहा है. इस प्रकरण में यूपी पुलिस को से इनके परिवार के अन्य 3 लोगों की तलाश है जो ठगी के धंधे में उसके साथ थे. पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है. साहिल की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है.

सादे लिबास में अपार्टमेंट में पहुंची पुलिस 

गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस और एसके पूरी थानेदार सतीश सिंह सादे लिबास में तिरुपति अपार्टमेंट पहुंच गये. पुलिस ने पहले साहिल के बारे में पता लगाया. इसके बाद उसके फ्लैट को जवानों ने नोक किया. साहिल फ्लैट में था. पुलिस ने फौरन उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि साहिल ने पुलिस को चकमा देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो सका. पुलिस के सामने उसकी एक न चली. इसके बाद आरोपित को न्यायालय में पेश कर यूपी पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड लिया. फिर उसे अपने स्थान ले कर चली गई. पुलिस यूपी में ही उसके पिता के बारे में पूछताछ करेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें