प्रदेश को बाढ़ से जल्द मिल सकती निजात, बिहार सरकार ने शुरू किया नदियों को जोड़ने का काम

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 11:17 AM IST
  • बिहार सरकार प्रदेश को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए नदियों को जोड़ने का काम शुरू करने जा रही है. इस पहल की शुरुआत सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर व दक्षिण बिहार की दो- दो नदियों को जोड़ने से कर रही है. यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो प्रदेश की अन्य नदियों को जोड़ने का काम भी शुरू किया जाएगा.
प्रदेश को बाढ़ से जल्द मिल सकती निजात

पटना. हर साल बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार को जल्द इससे निजात मिल सकती है. प्रदेश को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए नीतीश सरकार नदियों को जोड़ने की पहल की शुरुआत करने जा रही है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेश की चार नदियों को जोड़ा जा रहा है. यदि प्रोजेक्ट सफल रहा तो प्रदेश की अन्य नदियों को जोड़ने का काम किया जाएगा. बता दें कि बिहार में नेपाल से निकलने वाली नदियों के पानी की वजह से हर साल बाढ़ आ जाती है, जिसको लेकर केंद्र सरकार से लगातार आग्रह किए जाने के बाद भी कोई मजबूत समाधान न निकलने के बाद बिहार सरकार ने खुद इसकी पहल कर दी.

अगले डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा नदियों को जोड़ने का काम

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि अगले डेढ़ महीने में नदियों को जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसमें उत्तर बिहार में बूढ़ी गंडक, बागमती और नून को जोड़ने का काम चल रहा है. वहीं, दक्षिण बिहार में सकरी नाटा की फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 100 विमानों का शेड्यूल जारी, जानिए क्या है रूट

बाढ़ की तबाही को कम करने के साथ सिंचाई के लिए पानी का होगा प्रयोग

जल संसाधन मंत्री ने बताया कि बिहार में नदियों को जोड़ने से बाढ़ से होने वाली तबाही को कम किया जाएगा. साथ ही इन नदियों के जुड़ने से पानी का उपयोग हर स्थान पर बराबर से सिंचाई के कामों में कर लिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट से किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया को काफी मदद मिलेगी. हमने केंद्र से आग्रह किया है कि इसे राष्ट्रीय योजना से जोड़ा जाए. वहीं, हमें कोसी-मेची लिंक में केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत पड़ेगी.

पीएमईजीपी के तहत उद्योग लगाकर सफल हुए उद्यमियों की कहानी से जल्द हो सकेंगे रूबरू, हो रही किताब प्रकाशित

बिहार सरकार नेपाल में हाईडैम को लेकर कई बार कर चुकी मांग

बिहार में बाढ़ की सबसे बड़ी वजह नेपाल से निकलने वाली नदियां हैं. उनके पानी से बिहार में बाढ़ आ जाती है. जिसको लेकर कई बार केंद्र सरकार से नेपाल में हाईडैम बनाने को लेकर आग्रह किया जा चुका है, लेकिन नेपाल में अभी तक हाई डैम बनाने की बात आगे नहीं बढ़ सकी है. जिसके बाद अपने स्तर पर बिहार सरकार नदियों को जोड़ बाढ़ को रोकने का प्रयास कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें