भारतमाला परियोजना: बिहार में बनने वाले पहले एक्सप्रेस वे का रास्ता साफ
- भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में आरा-मोहनियां सड़क का निर्माण दो पैकेज में हो रहा है. इस 115 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1400 करोड़ खर्च होंगे. इसी तरह औरंगाबाद से दरभंगा के बीच बनने वाली बिहार की पहली एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम भी भारतमाला परियोजना के तहत होना है.

पटना- बिहार में बनने वाले पहले एक्सप्रेस वे का रास्ता साफ हो गया है. यह एक्सप्रेस वे औरंगाबाद से दरभंगा के बीच प्रस्तावित है. वहीं, पटना से आरा होते हुए सासाराम तक बनने वाली नई सड़क के लिए भी पैसे की कमी नहीं होगी. सोमवार को केंद्रीय बजट में जिस भारतमाला परियोजना का जिक्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है, उसके मुताबिक बिहार में 700 किलोमीटर से अधिक की 6 सड़कों का निर्माण होना है. बताते चलें कि बजट में भारतमाला परियोजना के तहत चयनित सड़कों के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है.
बताते चलें कि भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में 10 पैकेज में आधा दर्जन सड़कों का निर्माण होना है. इनमें कुछ का काम शुरू हो चुका है तो कुछ की डीपीआर तैयार हो रही है. इसके अलावा मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए और ठेके जारी होंगे. इनमें बिहार की कुछ परियोजनाओं का ठेका जारी होना तय माना जा रहा है. साथ ही सरकार 11 हजार किलोमीटर और लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग कॉरिडोर का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय की है.
नीतीश सरकार कैबिनेट का कभी भी हो सकता है विस्तार, दिल्ली रवाना हुए BJP के कई नेता
इसके अलावा भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में आरा-मोहनियां सड़क का निर्माण दो पैकेज में हो रहा है. इस 115 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 1400 करोड़ खर्च होंगे. भजनपुर-केसारे-सिशुआना से किशनगंज जाने वाली 104 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है, जिस मद में 1500 करोड़ खर्च होंगे. इसी तरह औरंगाबाद से दरभंगा के बीच बनने वाली बिहार की पहली एक्सप्रेस-वे परियोजना का काम भी भारतमाला परियोजना के तहत होना है.
बिहार पंचायत चुनाव: ये लोग नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन, जानें चुनाव आयोग ने किन पर लगाई रोक
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के परीक्षा की डेट शीट, देखें पूरा टाइम टेबल
पटना: स्मार्ट तालाब में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, पानी पर दिखेगी बिहार की गाथा
17वीं विधानसभा के 63 विधायकों को मिला आवास, महिलाओं को दी जाएगी प्रथमिकता
रूपेश सिंह हत्याकांड: संदिग्ध कॉल डिटेल ने बदली जांच की दिशा, बिल्डर से हो रही कड़ी पूछताछ
अन्य खबरें
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, बीजेपी ने तय किए अपने नए मंत्रियों के नाम
बिहार पुलिस जवान और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र तय, DGP ने लगाई मुहर
रूपेश सिंह हत्याकांड: संदिग्ध कॉल डिटेल ने बदली जांच की दिशा, बिल्डर से हो रही कड़ी पूछताछ
पटना सर्राफा बाजार में सोना 490 व चांदी 3200 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव