RCP और ललन सिंह में कोई मतभेद नहीं, JDU में सब एकजुट हैं: CM नीतीश कुमार
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के दो दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच विवाद की चर्चाओं को निराधार बताते हुए कहा कि आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच कोई मतभेद नहीं है. जेडीयू में सब एकजुट हैं.

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के दो दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच रिश्तों को लेकर शनिवार को चुप्पी तोड़ी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह और आरसीपी सिंह के बीच विवाद की चर्चाओं को निराधार बताते हुए कहा कि आरसीपी सिंह और ललन सिंह के बीच कोई मतभेद नहीं है. बहुत लोगों को भ्रम है कि ललन सिंह और आरसीपी का कुछ है, ऐसा कुछ नहीं है. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हम लोगों की पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है. सब एकजुट हैं.
शुक्रवार को झारखंड सरकार ने बोकारो व धनबाद जिले की क्षेत्रीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही भाषा को हटाने का फैसला लिया जिसपर सीएम नीतीश कुमार ने विरोध जताते हुए कहा कि यह निर्णय आश्चर्यचकित करने वाला है. बिहार और झारखंड का भले ही बंटवारा हो चुका है पर, इन दोनों राज्यों के लोग एक हैं. सीएम नीतीश ने आगे कहा कि जिन्होंने भी यह निर्णय लिया है, उन्हीं को इसका नुकसान होगा. बता दें कि झारखंड के इस फैसले का बिहार में चौतरफा विरोध हो रहा है.
सीएम नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर, मुलाकात के सवाल पर साधी चुप्पी
शनिवार को दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच लंबे अरसे के बाद यह मुलाकात हुई जिसके बाद प्रशांत किशोर के जेडीयू पार्टी में वापस शामिल होने की अटकलें सामने आने लगीं. इन सभी अटकलों को सीएम नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है. सीएम नीतीश ने पत्रकारों के प्रशांत किशोर से मुलाकात और जेडीयू में उनकी वापसी के सवाल पर स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर से उनका रिश्ता पुराना रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर से हुई उनकी मुलाकात का कोई मतलब नहीं निकला जाना चाहिए.
अन्य खबरें
गाजीपुर में BJP प्रत्याशी की पत्नी के काफिले पर पथराव, गाड़ी में तोड़फोड़
विदेशी युवती को भाया राजस्थानी छोरा, जर्मनी से आई बहू, लव स्टोरी बटोर रही सुर्खियां
कोई कह रहा गर्मी निकालेंगे, कोई चर्बी निकालेंगे, हम भर्ती निकालेंगे : प्रियंका गांधी
भोज में देरी हुई तो दूल्हे ने किया शादी से इनकार, बिना दुल्हन के लौट गई बारात