पटना : दीघा में मकान का ताला तोड़ 30 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Fri, 26th Mar 2021, 5:48 PM IST
  • पीड़ित बीमार पिता के इलाज के लिए परिजनों संग जहानाबाद गए थे. जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि चोरी के बाद घर की अलमारी टूटी थी, और घर का सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
चोरी के बाद घर की टूटी अलमारी और बिखरा सामान.

पटना- राज्य में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला पटना के दीघा इलाके का है. मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने दीघा में एक बंद मकान का ताला तोड़कर 30 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने जिस मकान को निशाना बनाया वह मकान तीन मंजिला था. चोरों ने इस 3 मंजिले मकान के 4 कमरों के ताले तोड़ डाले.

मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने 5 लाख कैश समेत 25 लाख के जेवरात पर हाथ साफ किया. इस तरह चोर तकरीबन 30 लाख की संपत्ति ले उड़े. बताया जा रहा है कि चोरों ने 3 मंजिले इमारत के 3 कमरों को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने कैश समेत जेवरात पर हाथ साफ किया.

विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश, विधायकों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पीड़ित बीमार पिता के इलाज के लिए परिजनों संग जहानाबाद गए थे. जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि चोरी के बाद घर की अलमारी टूटी थी, और घर का सामान बिखरा पड़ा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

तेजस्वी यादव पढ़ेंगे प्राइमरी स्कूल में, JDU कार्यकर्ता ने दिया प्रवेश के लिए आवेदन, जानें पूरा मामला

बिहार बोर्ड रिजल्ट में बेटियों की बल्ले-बल्ले, आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस सबकी टॉपर लड़कियां

Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

MLA मारपीट पर तेजस्वी- माफी मांगें CM नहीं तो पांच साल करेंगे सदन का बॉयकॉट

लालू यादव का हमला, CM नीतीश को बताया संघ की गोद में खेलने वाला प्यादा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें