कार से उतरे चोर, कीमती सामान नहीं बल्कि चुरा ले गए ये मामूली सी चीज, फोटो वायरल
- राजधानी पटना के राजीव नगर में एक मैरिज हॉल में चोरों ने सोफा की चोरी कर ली. चोरों ने सोफा को कार पर रख लिया और उसे लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पटना. आपने अक्सर चोरों को गहने, पैसे या घर की कोई कीमती सामान चोरी करते हुए सुना होगा, लेकिन इस चोर ने कीमती सामान नहीं बल्कि सोफा की चोरी कर ली. अब जरा सोचिए कि चोर को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि वह मैरिज हॉल से सोफा ही चुरा ले गया. ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां चोरों का आतंक लगातार जारी है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर कार में आए. चोर सोफे को कार की छत पर रखकर फरार होते नजर आ रहे हैं, लेकिन चोरों को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि वहां पर लगा सीसीटीवी चोरों के इस करतूत को कैद कर रही है. तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि रात के अंधेरे में चार पहिया वाहन सवार कुछ युवक एक मैरेज हॉल के पास पहुंचते है. वहां से सोफा चोरी कर अपने चार पहिया वाहन में लाद कर फरार हो जाते हैं हालांकि इस घटना की लिखित शिकायत में अभी नहीं दी गई है.
बहरहाल मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके का है जहां एक सीसीटीवी विजुअल सामने आया है. जिसमें रात तीन बजकर चौतीस मिनट पर चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही चोर पास के ही एक घर में भी हाथ साफ करने के फिराक में घुसे थे, लेकिन वहां से चोर कई गमलों की चोरी कर भाग निकले. जिसका पता तब चला, जब घर के मालिक ने घर के गमलों को मिसिंग देखा. सीसीटीवी की छानबीन में इस मामले का खुलासा हुआ है.
अन्य खबरें
मुखिया प्रत्याशी की मुर्गा पार्टी पर डीएम-एसपी की छापेमारी, चुनाव एजेंट गिरफ्तार