कार से उतरे चोर, कीमती सामान नहीं बल्कि चुरा ले गए ये मामूली सी चीज, फोटो वायरल

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Nov 2021, 9:58 AM IST
  • राजधानी पटना के राजीव नगर में एक मैरिज हॉल में चोरों ने सोफा की चोरी कर ली. चोरों ने सोफा को कार पर रख लिया और उसे लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पटना में चोर मैरिज हॉल से सोफा ही चुरा ले गया

पटना. आपने अक्सर चोरों को गहने, पैसे या घर की कोई कीमती सामान चोरी करते हुए सुना होगा, लेकिन इस चोर ने कीमती सामान नहीं बल्कि सोफा की चोरी कर ली. अब जरा सोचिए कि चोर को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि वह मैरिज हॉल से सोफा ही चुरा ले गया. ताजा मामला राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां चोरों का आतंक लगातार जारी है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर कार में आए. चोर सोफे को कार की छत पर रखकर फरार होते नजर आ रहे हैं, लेकिन चोरों को इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि वहां पर लगा सीसीटीवी चोरों के इस करतूत को कैद कर रही है. तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि रात के अंधेरे में चार पहिया वाहन सवार कुछ युवक एक मैरेज हॉल के पास पहुंचते है. वहां से सोफा चोरी कर अपने चार पहिया वाहन में लाद कर फरार हो जाते हैं हालांकि इस घटना की लिखित शिकायत में अभी नहीं दी गई है.

बिहार से चलेगी धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन भारत दर्शन, Statue of Unity संग शिरडी साईं से लेकर यहां घूमें

बहरहाल मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके का है जहां एक सीसीटीवी विजुअल सामने आया है. जिसमें रात तीन बजकर चौतीस मिनट पर चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही चोर पास के ही एक घर में भी हाथ साफ करने के फिराक में घुसे थे, लेकिन वहां से चोर कई गमलों की चोरी कर भाग निकले. जिसका पता तब चला, जब घर के मालिक ने घर के गमलों को मिसिंग देखा. सीसीटीवी की छानबीन में इस मामले का खुलासा हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें