पटना: तृतीय-चतुर्थ श्रेणी पद के लिए होगी भर्ती, BSSC ने जिलों को लिखा पत्र
- बिहार के सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर तृतीय (C ग्रेड) और चतुर्थवर्गीय (D ग्रेड) कर्मियों की भर्ती होगी. रा्ज्य सरकार के आदेश के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सभी जिलों को पत्र लिख दिया है. करीब 50 हजार चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति होगी.

पटना, अभिषेक कुमार. बिहार के सरकारी संस्थानों में बड़े पैमाने पर तृतीय (C ग्रेड) और चतुर्थवर्गीय (D ग्रेड) कर्मियों की भर्ती होगी. इसको लेकर सभी जिलों से कर्मियों से संबंधित रिक्तियां मांगी गई हैं. इनमें सभी विभाग शामिल हैं. रा्ज्य सरकार के आदेश के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) सभी जिलों को पत्र लिख चुका है.
कई विभागों से चतुर्थवर्गीय पद से संबंधित रिक्तियों का प्रस्ताव भी आ गया है. इसकी अभी तक गिनती नहीं हो पाई है. वैसे माना जा रहा कि करीब 50 हजार चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति होगी. इनमें कई तरह के पद होंगे. इसका भी समय तय नहीं है.
योग्यता मैट्रिक होगी यानी कि दसवीं पास. इसी तरह तृतीय श्रेणी में प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. करीब 5200 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसका पेपर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) या बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ले सकता है. इधर, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग से भी एससी के नए पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें अभी समय लगेगा.
परीक्षा बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) या बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ले सकता है. इसलिए इनकी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in ( BPSC) और www.bssc.bih.nic.in (BSSC) पर अपडेट के लिए देखते रहे.
अन्य खबरें
9 जनवरी को लापता हुआ सेना के जवान का बेटा पटना में गंगा नदी के किनारे मिला शव
अगवा बेटा नहीं मिलने पर CM आवास के सामने परिवार की आत्मदाह की कोशिश, गिरफ्तार
बिहार में बढ़ता जंगलराज! कोर्ट जा रहे मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पटना के मौर्यालोक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण, दमकल काबू पाने में जुटा