छठ महापर्व पर UP-बिहार के लिए चलेंगी 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, बिना आरक्षण कर पाएंगे यात्रा, देखें लिस्ट

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 26th Oct 2021, 1:01 PM IST
  • यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2S) के कुछ आरक्षित डिब्बों को आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया है.
Indian Railway Train (File Photo)

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा को पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2S) के कुछ आरक्षित डिब्बों को आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया है. जिसमें से 12 जोड़ी ट्रेनों को 26 अक्टूबर से नई व्यवस्था के अनुसार चलाया जाएगा. वहीं पटना धनबाद इंटरसिटी को 27 अक्टूबर से अनारक्षित कोच के साथ चलाया जाएगा. रेलवे की ओर से पहली बार स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाए जाने से यात्रियों को बहुत आराम मिलेगी.

 

इन स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित कोच की हुई व्यवस्था

●02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल, इसमें डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03205/03206 सहरसा- पाटलिपुत्र सहरसा स्पेशल, डी-03, डी-04 व डी-05 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल, डी-07. डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल, डी- 16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 अनारक्षित होंगे

●03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल, डी- 19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अनारक्षित होंगे

03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल, डी-11, डी-12 एवं डी-13 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03305/03306 धनबाद- डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03329/03330 धनबाद-पटना- धनबाद फेस्टिवल स्पेशल, डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल डी 02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03349/03350 पटना-सिगरौली-पटना स्पेशल, डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

•05549/05550 जवनगर-पटना-जयनगर स्पेशल, डी 07, डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03331/03332 धनवाद-पटना- धनबाद इंटरसिटी स्पेशल, डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

●03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल, डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे

बिहार प्रारंभिक विद्यालयों में 72 हजार शिक्षा समितियां का किया जाएगा पुनर्गठन

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें