तीन दोस्तों ने स्कूल के बाहर से किया छात्र को अगवा, तलाश में जुटे परिजन और पुलिस
- रूपसपुर के गोला रोड पर स्थित निजी स्कूल ने छात्र को स्कूल का पूर्व छात्र जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया. जिसके बाद से छात्र के माता-पिता इसे लेकर काफी चिंता में हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.

पटना. दानापुर के पास रूपसपुर के गोला रोड पर स्थित निजी स्कूल के छात्र को स्कूल के पूर्व छात्र अपने दोस्तों के साथ जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया. जिसके बाद से छात्र के माता-पिता इसे लेकर काफी चिंता में हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. अगवा किये गए छात्र के परिजन काफी चिंता में हैं और उसके लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
जानकारी मिली है कि दानापुर क्षेत्र के रूपसपुर में गोला रोड से संत कैरेंस स्कूल से पूर्व छात्र ने राहुल नाम के छात्र को जबरन ले गया है. बताया जा रहा है कि जबरन ले जाने वाले छात्र के पास बाइक थी जिसमेें राहुल को बैठा कर ले गया और उसके दोस्त भी साथ में ही थे. राहुल सर्वोदय अपोलो वर्मा के पुत्र हैं जो की अपोलो रोड रहने वाला है. परिजन को राहुल के अगवा होने पर चिंता कर रही है और उसके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
7 फरवरी को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में दिख रही है और छात्र की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा जो बताया जा रहा है कि राहुल को पूर्व छात्र हर्ष कुमार अपने दोस्तों के साथ जबरन ले गया. जानकारी मिली है कि राहुल को पटना जंक्शन के पास छोड़ दिया है.
रूपेश हत्याकांड की CBI जांच मांग को लेकर गवर्नर से मिले ब्रह्मर्षि समाज के नेता
अन्य खबरें
7 फरवरी को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
रूपेश हत्याकांड की CBI जांच मांग को लेकर गवर्नर से मिले ब्रह्मर्षि समाज के नेता
वृंदावन में छुट्टियां मना रहे तेजप्रताप, साइकिल पर परिक्रमा करते दिखा अलग अंदाज
पटना सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति हुई धीमी, सब्जी मंडी भाव