पटना: आज से हिंदुस्तान प्रॉपर्टी फेयर होगा शुरू, आप करा सकते हैं घर की बुकिंग
- पटना में आज से हिंदुस्तान प्रॉपर्टी फेयर शुरू हो रहा है. आप घर की बुकिंग करा सकते हैं. यह प्रॉपर्टी फेयर आर ब्लॉक स्थित चाणक्या होटल के इम्पीरियल हॉल में शुरू होगा. इसमें आपको कई नामी बिल्डरों के स्टॉल पर बुकिंग का मौका मिलेगा.
_1611427207251_1611427214140_1614393609393.jpg)
पटना. हिंदुस्तान प्रॉपर्टी फेयर में आकर आप घर की बुकिंग करा सकते हैं. यह प्रॉपर्टी फेयर आज (शनिवार) से आर ब्लॉक स्थित चाणक्या होटल के इम्पीरियल हॉल में शुरू हो रहा है. इसमें आपको कई नामी बिल्डरों के स्टॉल पर बुकिंग का मौका मिलेगा.
ऑन स्पॉट बुकिंग के साथ ही बैंक ऋण की भी सुविधा मिलेगी. प्रॉपर्टी फेयर में कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. पटना और आसपास के लोगों को ब्रिकी योग्य प्रॉपर्टी और प्लॉटों से जुड़ी नई जानकारी दे दी जाएगी. आपके अपने अखबार हिंदुस्तान की तरफ आयोजित मेले में आने वाले लोगों को प्रवेश फ्री में होगा.
हिंदुस्तान प्रॉपर्टी फेयर का उद्घाटन शनिवार दोपहर 12.30 बजे के करीब होगा. प्रोपर्टी फेयर सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक चलेगा. मेले का मुख्य स्पॉन्सर आस्तिक ग्रुप है. प्रयोजकों में श्री ओम साईग्रुप, महिन्द्रा ग्रीन होम्स प्राइवेट लिमिटेड, मैत्रेयी ग्रुप, आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप, टाटा प्रवेश और टिस्कॉन रेडीबिल्ड कंपनी शामिल हैं.
प्रॉपर्टी फेयर में कर्ज जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकिंग पार्टनर के रूप में पंजान नेशनल बैंक (पीएनबी) के प्रतिनिधि प्रॉपर्टी लोन से जुड़ी जानकारी देंगे. बता दें कि मेले में शामिल होने वाली सभी कंपनिया अच्छी लोकेशन में फ्लैट और प्लॉट दिलवाने वाली मानी जाती है.
अन्य खबरें
पटना में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, दो घायल, लोग सहमें
बिहार के सरकारी ITI के पास साल के अंत तक हो अपने भवन, CM नीतीश कुमार का निर्देश
CM नीतीश बोले-बिहार पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण, जल्द हिस्सेदारी भी बढ़ेगी
बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने की नीतीश सरकार कर रही कोशिश, ये है प्लान