बिहार में साइलेंसर बदलकर वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग सख्त, नियम तोडने पर लगेगा जुर्माना

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 9:20 AM IST
  • शनिवार को परिवहन विभाग ने राज्यव्यापी चैकिंग अभियान चलाया. अभियान में बाइकों का साइलेंसर बदलकर तेज गति में मोटरसाइकिल चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 167 लोगों से जुर्माना लगाया गया. वही विभाग ने 19 वाहनों को जब्त भी किया है.  
बिहार में साइलेंसर बदलकर वाहन चलाने वालों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई.( सांकेतिक फोटो )

पटना: बिहार में मोटरसाइकिल मॉडिफिकेशन के नाम पर साइलेंसर बदलने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने राज्यव्यापी अभियान चलाया. परिवहन विभाग ने दोषियों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया. साथ ही कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया है. विभाग का कहना है मोटरसाइकिल में मोडिफिकेशन कराने के बाद युवक बाइकों को तेज गति से चलाते हैं जिससे वायु प्रदूषण होता है. साइलेंसर की तेज आवाज लोगों को चिड़चिड़ा और असहज महसूस कराती है. नियमों को तोड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिवहन सचिव संजय कुमार ने बताया, लोग मॉडिफिकेशन के नाम पर बाइकों के साइलेंसर को चेंज करवा रहे हैं जिसके बाद वह वाहनों को तेज गति से चलाते हैं. लगातार शिकायते मिलने के बाद परिवहन विभाग ने शनिवार को राज्यव्यापी चैकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में 325 वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 167 वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया. वही विभाग ने 19 वाहनों को जब्त कर लिया है. चैकिंग अभियान के दौरान विभाग ने माहवाहक वाहनों पर भी नियमों को तोड़ने के खिलाफ कार्रवाई की.

चेन स्नेचरों का आतंक, लूट की वारदातों से तंग पटना पुलिस तड़ातड़ कर रही छापेमारी

विभाग ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में बाइकों का साइलेंसर चेंज करके उन्हें तेज गति में चलाने की शिकायतें मिल रही थी. वाहन चलाने की ज्यादातर शिकायतें महिलाएं कॉलेजों के पास आ रही थी. विभाग ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चेकिंग अभियान किया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई. विभाग का कहना है कि वह समय-समय पर इस तरफ के चैकिंग अभियान चलाता रहेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें