बाइक पर ट्रिपलिंग करना पड़ सकता है महंगा, एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 9:28 AM IST
  • एसएसपी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी स्कूटी या बाइक पर ट्रिपलिंग करता है तो उसे पकड़ कर थाने ले जाएं और जांच करें.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: आगामी त्योहारों पर बाइक और स्कूटी पर ट्रिपलिंग करना लोगों को महंगा पड़ सकता है. एसएसपी ने ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसएसपी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी स्कूटी या बाइक पर ट्रिपलिंग करता है तो उसे पकड़ कर थाने ले जाएं और जांच करें. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही महाशिवरात्रि जुलूस पर भी पुलिस की नजर रहेगी.

सोमवार को आगामी त्योहारों, चुनावों को लेकर जिले के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मीटिंग की. इस दौरान एसएसपी ने थानेदारों का निर्देश देते हुए कहा कि अगर बाइक और स्कूटी पर कोई ट्रिपलिंग करते हुए पाया जाए तो उसे थाने लाकर उसकी जांच की जाए. जांच के दौरान अगर कोई अपराधी प्रवत्ति का मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी बाइक को जब्त करें. एसएसपी ने कहा कि महाशिवरात्रि में जिन-जिन इलाकों में जुलूस निकला है उनकी सूची तैयार कर ली जाए. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की जाए.

पेट्रोल डीजल 9 मार्च का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े तेल के दाम

वहीं, आगामी चुनावों के लेकर एसएसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न करने के लिए कड़ कदम उठाए जाएं. चुनाव से पहले ही शराब तस्करों के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जाए. साथ ही अपराध के मामले में वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

पटना सर्राफा बाजार में सोना 160 व चांदी 800 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें