कोरोना का कहर : पटना जंक्शन पर तैनात TT समीर चंन्द्रवंशी की कोरोना से मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Apr 2021, 4:21 PM IST
  • बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7504 हो गई है. कोरोना से सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है. पटना में कोरोना के 3205 एक्टिव मरीज हैं. हालांकि, राहत की बात है कि बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट बेहतर है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 96.68 है.
पटना जंक्शन पर तैनात TT समीर चंन्द्रवंशी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना- देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इस बीच रेलवे के टीटी समीर चंन्द्रवंशी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. टीटी समीर चंन्द्रवंशी राजधानी पटना रेलवे जंक्शन पर तैनात थे.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7504 हो गई है. कोरोना से सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है. पटना में कोरोना के 3205 एक्टिव मरीज हैं. हालांकि, राहत की बात है कि बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट बेहतर है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 96.68 है.

चारा घोटाला में लालू यादव को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, 16 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

बताते चलें कि गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर वार्ता की थी. साथ ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर मीडिया से मुखातिब होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

पटना हाई कोर्ट ने बिहार में जुवेनाइल क्राइम रोकने के लिए दिए सख्त निर्देश

JDU के केशव सिंह का चिराग पासवान पर धोखाधड़ी का आरोप, पटना सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज

पटना सर्राफा बाजार में सोना 250 व चांदी 360 रुपए बढ़ी, आज का मंडी भाव

महाराष्‍ट्र से आने वाले बिहार के लोगों की पटना स्टेशन पर पहले जांच फिर एंट्री

तेजस्वी पर JDU का पलटवार, पूछा- RJD बताए 118 नरसंहारों में कितनों को सजा दी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें