जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत, एक घायल
- पटना से सटे बिहटा इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार रात जबरदस्त तरीके से फायरिंग की. जमीनी विवाद को लेकर हुई इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. वही, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज निर्जी नर्सिंग होम में चल रहा है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर और बिहाट थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. 15 दिनों में अलग-अलग घटनाओं में जो चार हत्याओं का मामला सामने आया है वो उलझता दिख रहा है. शनिवार को देर रात अपराधियों ने जमीनी विवाद में तीन लोगों को गोलियों से भून दिया. इस घटना में जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से इस वक्त जूझ रहा है.
ये पूरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की बताई जा रही है. मृतको की पहचान किशुनपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के तौर पर हुई है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक किशनपुर गांव में कुछ लोगों के साथ मृतकों का जमीनी विवाद चल रहा था. उसको लकेर प्रदीप कुमार, राहुल कुमार और अंजित नाम के व्यक्ति को गोलियों से भून दिया गया.
पटनावासियों को जल्द मिलेगा इस सड़क पर जाम से निजात, CM नीतीश ने रखी योजना की आधारशिला
मौके पर ही प्रदीप कुमार और राहुल कुमार की मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति अजित सिंह को निजी नर्सिंग होम बिहटा में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत बिगड़ी हुई है. गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल पैदा हो गया और परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
इसके अलावा दानापुर डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए और तफ्तीश करने लगे. इस घटना को लेकर पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद में दो लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वही, मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह का ये कहना है कि उनके भाई ने जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी और उसकी को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था.
पूर्व DSP पर गिरी गाज! EOU ने पटना समेत कई जगहों पर की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का आरोप
शनिवार वाले दिन जब दीवार घेरवाने के लिए यह लोग वहीं पर सो गए थे. उसी वक्त प्रवीण के साथ 5 लोग हथियारबंद होकर आए और प्रदीप कुमार और राहुल कुमार की हत्या कर दी गई. वही, चाचा अजित भी इसमें बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में आरोपियों के तौर पर प्रमोद, रामव्यास सिंह, सोनू, छोटू का नाम सामने आया है.
अन्य खबरें
पटनावासियों को जल्द मिलेगा इस सड़क पर जाम से निजात, CM नीतीश ने रखी योजना की आधारशिला