बिहार विधानसभा में विधायकों से मारीपट और बदसलूकी मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबत

Smart News Team, Last updated: Thu, 22nd Jul 2021, 9:11 PM IST
  • बिहार विधानसभा में 23 मार्च को RJD ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल विधेयक का विरोध किया था और इस दिन काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान पुलिस वालों ने हंगामे पर काबू पाने के लिए विधायकों के साथ मारपीट और बदसलूकी की थी. अब इस मामले पर कार्रवाई हुई, इस मामले में दो पलिस वालों को निलंबित कर दिया है.
बिहार विधानसभा में विधायकों से मारपीट और बदसलूकी मामले में 2 पुलिसकर्मी निलंबित 

पटना. बिहार विधानसभा में 23 मार्च को विपक्ष के विधायकों के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले में दोषी पाए गए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी है, उन्होंने बताया कि जांच में दोनों पुलिसकर्मी को दोषी पाया गया है. इस घटना के लिए वीडियो और सीसीटीव फुटेज के आधार पर जांच की तो इसमें पता चला है कि इन पुलिस वालों ने माननीय विधायकों के साथ अमर्यादित और गैरज़िम्मेदाराना व्यवहार किया था. बिहार विधानसभा में 23 मार्च को विधायकों पर हुए हमले के सिलसिले में दो पुलिसकर्मियों शेषनाथ प्रसाद और रंजीत कुमार को कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि इस घटना के दौरान विपक्षी विधायकों ने कथित तौर पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को अपने ही कक्ष में बंधक बना लिया था. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बदसलूकी करते हुए इन विधायकों को जबरन बाहर निकाला था. इस हंगामे के बीच राजद विधायक सतीश कुमार घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा को पुलिस वालों ने लात मारी थी.

अब इस घटना के चार महीने बाद और बिहार विधानमंडल के 26 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र से ठीक तीन दिन पहले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दें राजद नेता तेजस्वी यादव ने सत्र शुरू होने से पहले इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. 

जाति जनगणना के मसले पर नीतीश की जेडीयू और लालू-तेजस्वी की आरजेडी का सुर मिला

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें