दिल्ली के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले दो बदमाश पटना से गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 9:02 PM IST
  • गिरफ्तार बदमाशों के पास से लाखों के गहने बरामद किया. गिरफ्तार दोनो बदमाशों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों पटना भागकर चले आए थे. इस मामले में पहले ही 7 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं.
दिल्ली के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले दो बदमाश पटना से गिरफ्तार

पटना: दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में 14 जनवरी को सुबह में गार्ड को बंधक बनाकर रिलायंस ज्वेलरी शोरूम से साढ़े तीन करोड़ की डकैती के मामले में पटना पुलिस ने दो लुटेरों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लाखों के गहने बरामद किया. गिरफ्तार दोनो बदमाशों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों पटना भागकर चले आए थे. इस मामले में पहले ही 7 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. 

बचे और दो अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है. मामले का मास्टरमाइंड पिंटू शेख और उसका दूसरा साथी डकैती की वारदात करने के बाद अपने हिस्सा का सोना लेकर ट्रेन से पश्चिम बंगाल रवाना हो गए थे, इन्हीं के साथ जा रहे ये दो अपराधी पटना में ही उतर गए. दिल्ली पुलिस ने हजारीबाग आरपीएफ को सूचना दी. जिसके बाद उसे हावड़ा मेल से दबोच लिया गया था.

पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की मीटिंग, तेजस्वी यादव हुए शामिल

अपराधिक रिकॉर्ड

दिल्ली के उत्तरी- पश्चिमी जिले (नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) की डीसीपी उषा रंगरानी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी शंकर, रोहिणी निवासी सूरज, रिठाला के सलीम, बवाना के रहने वाले पिंटू शेख और दौलतपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है. 

छात्रों ने की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग,जानें कारण

वहीं खरीदारों की बात करें तो बवाना का मिंटू और रोहिणी का सानू को भी मामले की जानकारी थी. सूरज केएनकाटजू मार्ग थाने का घोषित बदमाश है. 14 जनवरी की सुबह कार से आए कुछ बदमाशों ने पीतमपुरा स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम पर धावा बोला. बदमाशों ने गार्ड विनय शुक्ला को बंधक बनाया और गोली मारने की धमकी दी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें