यूजीसी ने दी राहत, पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ी

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 1:40 PM IST
  • यूजीसी ने पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ा दी है. अब शोधार्थी दिसंबर 2021 तक पैसे जमा कर सकते हैं.
पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ी

पटना: यूजीसी ने पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी थीसिस जमा करने वाले शोधार्थियों को राहत दिया है. अब दिसंबर 2021 तक सभी रिसर्चर्स अपनी थीसिस जमा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि यूजीसी ने कोविड को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे शोधार्थियों को अपना थीसिस जून 2021 तक जमा करना था. लेकिन, जिन शोधार्थियों ने अब तक थीसिस जमा नहीं किया है उन्हें 4 महीने का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. अब वे थीसिस दिसंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं.

IBPS Clerk: आवेदन से पहले जानें सैलेरी, प्रोफाइल, प्रमोशन और बैंक जॉब के फायदे

यूजीसी ने इससे संबंधित लेटर भी पटना यूनिवर्सिटी को भेज दी है. साथ ही विश्वविद्यालय को ये निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द इस सूचना पर अमल करें. हालांकि, पटना यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्स वर्क पूरा कर चुके शोधार्थियों को कहा गया है कि वे अपना वर्क बुक 14 अगस्त तक संबंधित विभाग में जमा कर दें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें