एक मोबाइल नंबर से मंगवा सकते हैं पूरे परिवार का आधार PVC कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Atul Gupta, Last updated: Thu, 17th Feb 2022, 5:43 PM IST
  • अब आप एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड मंगवा सकते हैं जिससे लंबे समय तक आधार कार्ड खराब नहीं होगा और आसानी से लेकर चला जा सकेगा.
घर बैठे ऐसे बनवाएं आधार पीवीसी कार्ड (फोटो- सोशल मीडिया)

अक्सर लोग अपने आधार कार्ड को प्लास्टिक के कार्ड के रूप में बनवा लेते हैं ताकि उसे आसानी से पर्स में रखा जा सके लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरणने कहा है कि खुले बाजार में आधार कार्ड का प्रिंट लेकर प्लास्टिक कार्ड बनवाना गलत होगा और ये नहीं चलेगा. साथ ही साथ भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने ये भी कहा है कि ये मान्य भी नहीं होगा. अगर आपको अपने आधार कार्ड की पीवीसी सुविधा यानी आपको अपना आधार कार्ड प्लास्टिक का रखना है तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर बनवाएं.

UIDAI ने लोगों को सलाह दी है कि बाजार से आधार कार्ड का प्लास्टिक कार्ड बनवाने से बचें क्योंकि कोई भी आपकी बायोमेट्रिक सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकता है जिससे भविष्य में आपको भारी नुकसान हो सकता है. इससे बचने के लिए आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. यूआईडीएआई ने ये भी सुविधा दी है कि आप एक मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.

यूआईडीएआई के मुताबिक आपको इसके लिए प्रति कार्ड 50 रूपये की फीस देनी होगी. ऑनलाइन आर्डर करने के बाद ये कार्ड आपके पते पर पहुंच जाएगा. अगर आपको आधार का प्लास्टिक कार्ड चाहिए तो ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

UIDAI की लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाएं.

यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें.

कैप्चा कोर्ड डालने के बाद आपको ओटीपी भेजने का विकल्प दिखेगा.

ओटीपी दर्ज करें और चेक बॉक्स पर क्लिक करें.

सब्मिट का बटन दबाकर वेरिफिकेशन पूरा करें

आपको आधार कार्ड की डीटेल दिख रही होगी वहां प्रिव्यू चेक करें.

मेक पेमेंट के विकल्प पर जाएं और ऑनलाइन पेमेंट करें. आप चाहें तो आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें