बिहार में नौकरी ढूंढ रहे 18 से कम, 64 साल से ज्यादा वाले बेरोजगार, हैरान कर देंगे आकड़ें

Uttam Kumar, Last updated: Fri, 22nd Oct 2021, 10:39 AM IST
बिहार में रोजगार की तलाश में सितंबर तक 12 लाख 30 हजार 18 लोगों ने एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. इसमे नौ लाख 85 हजार 740 पुरुष तो दो लाख 43 हजार 171 महिला हैं. वहीं रोजगार के लिए 218 किन्नरों ने भी पंजीकरण करवाया है. रोजगार मांगने वालों में उनकी संख्या अधिक है. जो कभी स्कूल ही नहीं गए है.
बिहार में रोजगार की तलाश में सितंबर तक 12 लाख 30 हजार 18 लोगों ने एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है.

पटना. देश भर में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक और रोजगार संकट बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरे और हर महीने लाखों लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. लोग रोजी- रोटी के लिए रोजगार  तलाश रहे हैं. बिहार में रोजगार की हालत का अंदाजा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल  (National career service) पर किए गए पंजीकरण से पता लगाया जा सकता है. बीते महीने यानी सितंबर तक बिहार के 12 लाख 30 हजार 18 लोगों ने रोजगार की तलाश में एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया. इनमें नौ लाख 85 हजार 740 पुरुष तो दो लाख 43 हजार 171 महिला हैं. वहीं रोजगार के लिए 218 किन्नरों ने भी पंजीकरण करवाया है. 

एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण के अनुसार राज्य में हर वर्ग, आयु के लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं. रोजगार मांगने वालों में उनकी संख्या अधिक है. जो कभी स्कूल ही नहीं गए है. एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण लोगों की तुलना करने पर सबसे अधिक 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों ने रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया है. 18 साल से कम उम्र के 82 हजार 616 बच्चों ने देश में रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया है. इनमें से 12 हजार 788 बच्चे बिहार के हैं. जो 15.84 प्रतिशत है. वहीं 55 से 64 साल के बीच एक लाख 30 हजार 949 लोगों ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण करवाया है. इनमें 731 बिहार के हैं. संख्या के लिहाज से देखे तो 25 से 34 साल के युवा सबसे अधिक हैं. 25 से 34 वर्ष के 52 लाख 70 हजार 349 लोगों ने रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया है. इसमे बिहार के 6 लाख 92 हजार 423 युवा हैं, जो कुल आकड़ों का 13.4 फीसद है. 

पटना कॉलेज में लड़कियों की ड्रेस बदली, अब स्टाइलिश पैंट और प्लाजो पहनने की मिली अनुमति

एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत लोगों का आकलन करने पर पता चलता है कि बिहार में रोजगार मांगने वालों में वैसे लोगों की संख्या सबसे अधिक है जो कभी स्कूल नहीं गए. वहीं दूसरे पायदान पर रोजगार मांगने वालों में स्नातक पास लोग है. देश भर में 7 लाख 34 हजार 638 लोगों ने रोजगार के लिए एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया जो कभी स्कूल नहीं गए है. इसमे से केवल बिहार के पांच लाख 37 हजार 878 लोग है. नौवीं पास की संख्या 11 हजार 388, दसवीं पास एक लाख 51 हजार 648, 11वीं पास 3417, 12वीं पास की संख्या दो लाख 75 हजार 525है. वहीं दसवीं पास कर डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले 9304 लोग है. स्नातक पास 23 हजार 221 ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया है. 

Chhath Puja 2021: पटना में गंगा घाटों के अलावा 45 तालाब और पार्कों में भी होगा छठ, तैयारी शुरू

दरअसल देश में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नेशनल कैरियर सर्विस(एनसीएस) पोर्टल बनाया गया  है. इसके माध्यम से समय – समय पर रोजगार मेल का आयोजन कर लोगों को रोजगार दिलाया जाता है. रोजगार मेल में शामिल होने के लिए एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होता है. पंजीकरण के बाद कंपनियों की और से जॉब फेर या रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें