केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री का आज पटना दौरा, PM के जन्मदिन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय शुक्रवार को पटना दौरा पर आ रहे हैं. वे मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
_1633061259726_1633061281367.jpg)
पटनाः केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्रालय संभालने वाले मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा दीघा घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए महेंद्र नाथ पाण्डेय पटना आ रहे हैं. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री के पटना दौरे की जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने दी है.
हवलदार 16 साल की उम्र से कर रहा था महिला दारोगा का यौन शोषण, गिरफ्तार
रेलवे ने किए 13 जोड़ी ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, एक दिसंबर से 28 फरवरी तक ये है नया प्लान
दरअसल शुक्रवार को मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा दीघा घाट में 71 नावों पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का कार्यक्रम होना है. मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ललन कुमार साहनी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के द्वारा दीघा घाट पर आयोजित पीएम के जन्मदिन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि दीघा घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 71 नावों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दीघा घाट में आयोजित समारोह में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सैयद शाहनवाज हुसैन के साथ भाजपा के कई वरीय नेता मौजूद रहेंगे.
सीएम योगी आज लखनऊ में बाटेंगे नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र
मुस्लिम बच्चों को मौलाना, मौलवी, मुंशी नहीं अब्दुल कलाम बनाने की जरूरत: योगी
अन्य खबरें
रेलवे ने किए 13 जोड़ी ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, एक दिसंबर से 28 फरवरी तक ये है नया प्लान
हवलदार 16 साल की उम्र से कर रहा था महिला दारोगा का यौन शोषण, गिरफ्तार